IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला 27 सितम्बर से कानपुर के ग्रीन पार्क (Green Park) में खेला जाना है। मगर इस मैच से पहले फैंस को बड़ा झटका लगा है। एक दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक सन्यांस का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है यह खिलाड़ी और इसके रिटायरमेंट से फैंस इतना निराश क्यों हैं।
IND vs BAN: इस दिग्गज ने लिया सन्यांस

कानपुर टेस्ट शुरू होने से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बांग्लादेश के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने सन्यांस की घोषणा कर दी। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से तत्काल प्रभाव से रिटायरमेंट लिया, जबकि भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट उनके करियर का अंतिम रेड बॉल मुकाबला साबित हो सकता है। हालांकि, उन्होंने अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में अपना आखिरी टेस्ट खेलने की इच्छा जाहिर की है।
यह भी पढ़ें: हो गया फाइनल, दिल्ली से खेलेंगे विराट कोहली, IPL 2025 से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका
IND vs BAN: क्या बोले शाकिब अल हसन?

37 साल के शाकिब ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि वे अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने मीरपुर में अपना अंतिम टेस्ट मुकाबला खेलना चाहते हैं। हालांकि, इसका फैसला बोर्ड करेगा। शाकिब ने कहा,
“मैंने बीसीबी को अपना आखिरी टेस्ट मीरपुर में खेलने की इच्छा व्यक्त की है। वे मुझसे सहमत हैं। वे सब कुछ व्यवस्थित करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि मैं बांग्लादेश जा सकूं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो भारत के खिलाफ कानपुर में होने वाला मैच टेस्ट क्रिकेट में मेरा आखिरी मैच होगा।”
“मैंने अपना आखिरी टी20 मैच टी20 वर्ल्ड कप में खेल लिया है। हमने चयनकर्ताओं के साथ इस पर चर्चा की है। 2026 वर्ल्ड कप को देखते हुए यह मेरे लिए संन्यास लेने का सही समय है। उम्मीद है कि हमें कुछ बेहतरीन खिलाड़ी मिलेंगे और हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”
ऐसा रहा है शाकिब का प्रदर्शन

शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट मैचों की 128 पारियों में 38.33 की औसत से 4600 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतकीय और 31 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने 242 विकेट भी हासिल किए हैं। वहीं, 247 वनडे में शाकिब ने 37.11 की औसत से 7570 रन बनाने के साथ 317 विकेट झटके हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में भी उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है। दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी ने 129 मैचों में 149 विकेट लेने के अलावा 2551 रन बनाए हैं।