IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका में खेले जा रहे एशिया कप (Asia Cup 2023) के खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बना ली है। धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने मंगलवार (12 सितंबर 2023) रात कोलंबो में खेले गए सुपर-4 राउंड के एक मैच में श्रीलंका को 41 रनों से मात दे दी। उसी जीत ने भारत को टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा दिया और अब भारत का अगला मैच बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीम के खिलाफ 15 सितंबर को खेला जाने वाला है। उस मैच के लिए टीम इंडिया में कुछ बदलाव भी किए जा सकते हैं, जिसमें कई सीनियर खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप 2023 के मध्य नजर आराम दिया जा सकता है।
भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में बदलाव

आपको बताते चलें कि एशिया कप 2023 के तहत बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले भारत (IND vs BAN) के मैच में टीम इंडिया को अपनी प्रमुख प्लेइंग इलेवन के साथ उतरने की जरूरत नहीं है। क्योंकि भारतीय टीम पहले ही फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। ऐसे में वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम की प्रमुख प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी किया जा सकता है। इस बदलाव में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आराम भी दिया जा सकता है।
एशिया कप 2023 की बात करें तो बांग्लादेश की टीम एक कमजोर टीम साबित हुई है और सुपर 4 के अपने दोनों मैचों में हार चुकी है। तीसरे मैच में भारतीय टीम यदि अपनी सरल टीम भी उसके सामने उतारती है। तब भी भारत के ही जीतने की उम्मीदें रहती हैं। ऐसे में खिलाड़ियों को आराम देने से कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ भी यही चाहेंगे कि वर्ल्ड कप 2023 से पहले तक टीम के सभी खिलाड़ी पूरी तरीके से फिट रहे और भारत के लिए अपना सर्वोच्च प्रदर्शन करें।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन

गौरतलब है कि सुपर 4 में चार अंकों के साथ पहले स्थान पर खड़ी भारतीय टीम बांग्लादेश (IND vs BAN) के सामने विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को रेस्ट देने के बाद भी एक मजबूत टीम ही रहेगी। जिसमें सलामी बल्लेबाज के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल तो होंगे ही। लेकिन इस टीम में श्रेयस अय्यर की भी वापसी हो सकती है। इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर बैठे रहे मोहम्मद शमी को भी एक मैच खेलने का चांस मिल सकता है। इसके साथ ही भारतीय टीम एक फुल स्ट्रैंथ टीम के रूप में देखी जा रही है।
IND vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:-
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।
इसे भी पढ़ें:- अफगानिस्तान 3-0 से जीतेगा सीरीज, टी20 सीरीज के लिए भारत ने चुनी 15 सदस्यीय घटिया टीम, रोहित-कोहली और हार्दिक ड्रॉप