Ind Vs Ban: Will These Players Be The Captain-Vice-Captain?

IND vs BAN : मौजूदा समय में भारत में आईपीएल 2025 खेला जा रहा है, इस दौरान फैंस प्रत्येक दिन एक बेहतरीन खेल का मजा ले रहे है। इस बीच 17 अगस्त से 31 अगस्त के बीच भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली 3 वनडे और इतने ही टी20 मैचों की शृंखला के लिए भारतीय टीम के दल को लेकर फैंस के बीच बड़ी तेजी से बातचीत शुरू हो गई है। इस दौरान अभी से भारतीय टीम के स्क्वाड की संभावना व्यक्त करते हुए नजर आ रहे है।

IND vs BAN : ये खिलाड़ी होंगे कप्तान-उपकप्तान?

Ind Vs Ban
Ind Vs Ban

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच अगस्त में खेले जाने वाले 3 टी20 एवं 3 वनडे मैचों की शृंखला के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर संभावना व्यक्त की जा रही है। इस दौरान यह कहा जा रहा है की वनडे सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते है, जबकि दूसरी ओर टी20 शृंखला में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया का नेतृत्व कर सकते है। वहीं दोनों फॉर्मेट में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

प्रशंसकों का यह मानना है की भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड में शामिल ज्यादातर खिलाड़ियों का चयन हो सकता है। इसके अतिरिक्त टी20 फॉर्मेट में खेली जाने वाली शृंखला में आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रहे कुछ युवा खिलाड़ियों की मौका मिल सकता है। ऐसा कहा जा रहा है की साईं सुदर्शन को टी20 फॉर्मेट के स्क्वाड में जगह दी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में छा गया जिंटा का ‘सिक्स हिटर’, गेंदबाजों पर नहीं खा रहा रहम, इन 2 खिलाड़ियों को गुरू मान सीखे क्रिकेट के दांव-पेंच

इस सीनियर खिलाड़ी की हो सकती है वापसी

अगस्त में बांग्लादेश से खेली जाने वाली 3 टी20 मैचों की शृंखला में भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर गेंदबाज युजवेन्द्र चहल की लंबे समही बाद भारतीय टीम के दल में वापसी हो सकती है फैंस द्वारा इस तरह की बात कही जा रही है। वहीं टीम में तेज गेंदबाज मयंक यादव की भी वापसी हो सकती है, इसकी भी प्रबल संभावना व्यक्त की जा रही है।

टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड

वनडे सीरीज के लिए : रोहित शर्मा(कप्तान) शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत,हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और यशस्वी जायसवाल

टी20 सीरीज के लिए: सूर्यकुमार यादव(कप्तान),शुभमन गिल(उपकप्तान), संजु सैमसन,अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, साईं सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या,अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा,अर्शदीप सिंह और मयंक यादव

यह भी पढ़ें: पहलगाम अटैक पर शाहिद अफरीदी ने उल्टा भारत पर लगाए इलज़ाम, बोले – ‘बिना किसी सबूत के आरोप नहीं लगाने चाहिए…’

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...