Yashasvi Will Not Open With Rohit Sharma Against Bangladesh
IND vs BAN

IND vs BAN: टीम इंडिया को अपनी अगली द्विपक्षीय सीरीज बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेलनी है। यह श्रृंखला 19 सितम्बर से शुरू होगी। माना जा रहा है कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति इस सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वाड में अधिक बदलाव नहीं करेगी। मगर ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ सीनियर खिलाडियों की टीम में वापसी हो सकती है। इसके अलावा सलामी जोड़ी में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।

IND vs BAN: यशस्वी जायसवाल को नहीं मिलेगा मौका

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

दरअसल, भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल को ब्रेक दिया जा सकता है। उन्होंने इसी साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन दिखाया था। वे श्रृंखला के टॉप रन स्कोरर रहे थे। मगर बांग्लादेश के खिलाफ आगामी रेड बॉल सीरीज में उन्हें ब्रेक दिया जा सकता है। उनके स्थान पर कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक अन्य प्रतिभाशाली बल्लेबाज ओपनिंग करता हुआ नजर आ सकता है।

यह भी पढ़ें : केएल राहुल ने लखनऊ टीम का छोड़ा साlथ! IPL 2025 में इस फ्रेंचाइजी में होंगे शामिल, मिला खास ऑफर

यह बल्लेबाज करेगा ओपनिंग

Team India
Team India

कप्तान रोहित शर्मा के साथ बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) भारत के लिए पारी का आगाज शुभमन गिल कर सकते हैं। उन्होंने लम्बे समय तक यह भूमिका निभाई है और उनका प्रदर्शन भी ठीक रहा है। गिल ने टेस्ट प्रारूप में दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 14 टेस्ट मैचों की 25 पारियों में 36.78 की औसत से 846 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। पर हालांकि, पिछले कुछ समय से गिल को नंबर 3 खिलाया जा रहा है, जहां उनका प्रदर्शन औसत रहा है।

ऐसा है IND vs BAN कार्यक्रम –

Team India Test
Team India Test

पहला टेस्ट – 19 सितम्बर से, चेन्नई
दूसरा टेस्ट – 27 सितम्बर से, कानपुर

पहला टी20 – 6 अक्टूबर, ग्वालियर
दूसरा टी20 – 9 अक्टूबर, दिल्ली
तीसरा टी20 – 12 अक्टूबर, हैदराबाद

यह भी पढ़ें : फैंस को लगा बड़ा झटका, मेगा ऑक्शन से पहले रोहित शर्मा समेत 4 खिलाड़ियों का मुंबई इंडियंस से कटा पत्ता

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...