Ind-Vs-Eng-15-Member-Indian-Team-Announced-For-3-T20-Matches

IND vs ENG: इस वक्त देखा जाए तो भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में खेलती नजर आ रही है जिसके बाद भी टीम इंडिया का शेड्यूल काफी ज्यादा टाइट है और आने वाले समय में भारतीय टीम को कई बड़े-बड़े देशों के साथ सीरीज खेलना है, जहां देखा जाए तो फ्यूचर टूर प्रोग्राम के मुताबिक अगले साल टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है जहां तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत जुलाई 2026 से होने वाली है. इसके लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा कर दी है.

IND vs ENG: सूर्यकुमार को मिलेगी कप्तानी

Ind Vs Eng

टी-20 फॉर्मेट में काफी लंबे समय से टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से इस सीरीज में कप्तानी करेंगे. बताओ कप्तान देखा जाए तो सूर्यकुमार यादव के आंकड़े बहुत ही शानदार है और वह एक अच्छे बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक बेहतरीन फील्डर भी है जिनका टीम में होना भारतीय खेमे में काफी ज्यादा सकारात्मक एनर्जी ऊर्जा प्रदान करता है जो आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए काफी काम आएगा.

यशस्वी जयसवाल होंगे उप कप्तान

Ind Vs Eng

टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में एक भरोसेमंद खिलाड़ी बन चुके यशस्वी जायसवाल को इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टी-20 सीरीज में उप कप्तान की जिम्मेदारी दी जा सकती है. जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए कई मौके पर बतौर ओपनर अच्छी भूमिका निभाई है.

ऐसे में एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इस खिलाड़ी को काफी कुछ सीखने के मौके मिलेंगे. इन खिलाड़ियों के साथ टीम इंडिया का स्क्वाड काफी अच्छा और संतुलित नजर आ रहा है.

धोनी के दो चेलों को मिलेगा मौका

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग की कप्तानी करने वाले ऋतुराज गायकवाड भले ही काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टी-20 सीरीज में इस खिलाड़ी की वापसी हो सकती है क्योंकि इस खिलाड़ी के इस फॉर्मेट में आकडे़ बहुत ही शानदार है.

इसके अलावा टी-20 फॉर्मेट में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले शिवम दुबे भी इस सीरीज में मौका पाने के हकदार है जिन्होंने पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था.

इंग्लैंड IND vs ENG के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल (उप कप्तान), संजू सैमसन, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है. इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: IND vs NZ : पहले स्पिनरों का कमाल, फिर रोहित और बल्लेबाजों ने मचाया धमाल, कीवी टीम को 4 विकेट से रौंदकर टीम इंडिया ने अपने नाम की चैंपियंस ट्रॉफी