IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र की अपनी आखिरी द्विपक्षीय सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है। इसके बाद भारत को अगले डब्ल्यूटीसी साईकिल की पहली सीरीज इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ खेलनी है। इस श्रृंखला के लिए भारतीय स्क्वाड में कई दिग्गजों खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप साबित होने वाले कई सीनियर खिलाड़ियों को ड्रॉप किया जा सकता है।
ड्रॉप किये जाएंगे कई खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप हुई है। टीम इंडिया के बल्लेबाज एक पूरा दिन बल्लेबाजी करने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि भारतीय स्क्वाड में बड़े बदलाव किये जा सकते हैं और इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) के लिए कुछ सीनियर खिलाड़ियों को ड्रॉप किया जा सकता है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है। उनके स्थान पर दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: जेल की हवा खाने के बाद भी नहीं सुधरा शाहरूख खाल का लाल आर्यन, शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए VIDEO वायरल
दिग्गजों की होगी वापसी
जून में इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) के लिए भारतीय स्क्वाड में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया टूर से सीख लेते हुए चयनकर्ता कुछ सीनियर बल्लेबाजों की टीम में वापसी करवा सकते हैं। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे अंग्रेजों के खिलाफ धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं। इनके अलावा स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की भी टीम इंडिया में वापसी संभव नजर आ रही है। आइये इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की पूरी 15 सदस्यीय संभावित टीम पर एक नजर डालते हैं –
IND vs ENG के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आकाशदीप।
यह भी पढ़ें: 2025 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल जारी, 5 खतरनाक टीमों के खिलाफ भारत खेलेगा 9 टेस्ट, 12 ODI और 18 T20