IND vs ENG: मौजूदा समय में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलती नजर आ रही है जिसके बाद अगर भारत का शेड्यूल देखे तो आगे भी टीम इंडिया काफी बिजी रहने वाली है, जहां कई धुरंधर टीमों के साथ भारतीय खिलाड़ियों को सीरीज खेलनी है.
फ्यूचर टूर प्रोग्राम के मुताबिक देखा जाए तो टीम इंडिया को अगले साल इंग्लैंड का दौरा करना है जहां तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत जुलाई 2026 के महीने में होगी. लेकिन टीम इंडिया के दो धाकड़ खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सीरीज से बाहर रहेंगे.
IND vs ENG: रोहित- कोहली होंगे बाहर
रोहित शर्मा और विराट कोहली टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. वह मौजूदा समय में वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए कमाल दिखा रहे हैं लेकिन 2026 में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ जो तीन वनडे मैच खेलने हैं, उसमें यह दोनों खिलाड़ी टीम से बाहर रहेंगे जिनके जगह पर अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. आपको बता दे कि वर्कलोड को मैनेज करने के लिए कई बार इन खिलाड़ियों को बड़े-बड़े सीरीज में रेस्ट दिया गया है.
शुभ्मन गिल होंगे कप्तान
रोहित शर्मा इस वक्त मौजूदा समय में वनडे टीम की कप्तानी कर रहे हैं लेकिन अगर इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शामिल नहीं होते हैं तो उनकी गैर मौजूदगी में टीम इंडिया के युवा धाकड़ खिलाड़ी शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी जा सकती है, जो आने वाले समय में इस फॉर्मेट के कप्तान भी माने जा रहे हैं क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी में इस खिलाड़ी को उप कप्तान बनाया गया है जहां मैनेजमेंट ने इन्हें रोहित शर्मा से कप्तानी के गुर सीखने के मौके दिए.
ईशान- भुवी का टीम में कमबैक
अपनी गलती के कारण टीम इंडिया से ईशान किशन काफी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ बीसीसीआई टीम में मौका दे सकती है, ताकि एक बार फिर वह अपने आप को साबित करें. इसके अलावा अपनी फिरकी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को आउट करने वाले भुवनेश्वर कुमार भी काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं जिनकी लगातार अनदेखी हो रही है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में इस खिलाड़ी का भी कम बैक हो सकता है.
इंग्लैंड IND vs ENG के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
शुभ्मन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नीतीश रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, इशान किशन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार.
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन की घोषणा नहीं हुई है.