IND vs ENG: टीम इंडिया इस समय भले ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। मगर इंग्लैंड के खिलाफ आगामी घरेलू टी20 सीरीज की चर्चा शुरू हो गई है। इस श्रृंखला के लिए इंग्लैंड ने अपनी स्क्वाड भी घोषित कर दी है। इसी क्रम में अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने भारतीय खिलाड़ियों को शार्ट लिस्ट करना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस सीरीज (IND vs ENG) के लिए कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। आइये आपको बताते हैं कि भारत की पूरी स्क्वाड कैसी होगी –
संजू – यशस्वी करेंगे ओपन
भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस श्रृंखला के लिए यशस्वी जायसवाल की भी भारतीय स्क्वाड एंट्री हो सकती है। उन्होंने अपना आखिरी 20 ओवर प्रारूप मैच 30 जुलाई को श्रीलंका दौरे पर खेला था। इसके बाद से ही जायसवाल लगातार टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे। मगर अब इंग्लैंड के खिलाफ उनके पास खुद को वाइट बॉल क्रिकेट में साबित करने का सुनहरा मौका होगा। जायसवाल अंग्रेजों के खिलाफ श्रृंखला (IND vs ENG) में संजू सैमसन के साथ मिलकर पारी का आगाज कर सकते हैं।
चहल और दुबे की भी वापसी
युजवेंद्र चहल भी लम्बे समय से भारतीय स्क्वाड से बाहर हैं। वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत के रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में थे। मगर उन्हें मुख्य स्क्वाड में स्थान नहीं मिला। हालांकि, अब इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) चहल की स्क्वाड में वापसी हो सकती है। इसके अलावा हरफमौला खिलाड़ी शिवम दुबे भी अंग्रेजों के खिलाफ धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं। उन्होंने भी भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मैच जुलाई में श्रीलंका दौरे पर खेला था।
IND vs ENG टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, यश दयाल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई तैयार, अय्यर-अक्षर-राहुल की एंट्री, शमी का कटा पत्ता