IND vs ENG: अगले महीने भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है जहां 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसके लिए आधिकारिक रूप से अभी टीम इंडिया का ऐलान तो नहीं हुआ है लेकिन मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को अब शॉर्ट लिस्ट करना शुरू कर दिया है.
मई महीने के आखिरी में स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है लेकिन इस वक्त माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कप्तान के रूप में नए चेहरे को उतारा जा सकता है. साथ ही साथ कई खतरनाक खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर अपना कारनामा दिखाते नजर आएंगे.
IND vs ENG: विराट कोहली को मिल सकती है कप्तानी
टेस्ट फॉरमैट के अनुभवी खिलाड़ी माने जाने वाले विराट कोहली ने भले ही पिछले कुछ मैचो में शानदार प्रदर्शन नहीं किया हो लेकिन इस फॉर्मेट में उनके आंकड़े काफी ज्यादा शानदार है. यही वजह है कि रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में विराट कोहली को इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ कप्तान के रूप में उतारा जा सकता है.
इसके लिए बीसीसीआई लगातार उनसे संपर्क में है और कहीं ना कहीं यह दिख रहा है कि कोहली भी इस जिम्मेदारी को उठाने के लिए इच्छुक है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 5 मैचो में कोहली ने जो 190 रन बनाए थे, उस आंकड़े को भूलकर उन्हें यहां शानदार खेल दिखाना होगा.
इन खिलाड़ियों को टीम में मिलेगा मौका
अगर विराट कोहली इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) पर कप्तान बनते हैं तो यह तय है कि शुभमन गिल को उप कप्तान के तौर पर उतारा जा सकता है जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में अपना दमदार खेल दिखाकर मैनेजमेंट को काफी ज्यादा प्रभावित किया है. इसके अलावा यशस्वी जयसवाल शुभ्मन गिल के साथ इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग करते नजर आएंगे. वहीं आईपीएल में अपने बल्ले से तहलका मचाने वाले साई सुदर्शन को भी यहां शामिल किया जा सकता है.
नंबर चार पर हमेशा की तरह टेस्ट फॉर्मेट में बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली अहम भूमिका निभाएंगे. वही विकेट कीपर के रूप में केएल राहुल और ऋषभ पंत को टीम में मौके मिल सकते हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र के साथ भारत एक अच्छी शुरुआत करना चाहेगा ताकि आगे प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर सके.
इंग्लैंड IND vs ENG दौरे के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
शुभ्मन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.
Read Also: IPL 2025 होगा भारत से बाहर? इस देश ने BCCI को दिया मेगा ऑफर, बदल सकता है टूर्नामेंट का ठिकाना