Ind-Vs-Eng-17-Member-Squad-Fixed-For-England-Test-Series-Karun-Nair-Hardik-Return-Bumrah

IND vs ENG: टीम इंडिया को जून महीने में इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है, जहां पर भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. मौजूदा समय में जो आईपीएल खेला जा रहा है उसके समापन के बाद बहुत जल्द ही यह उम्मीद है कि इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है.

हालांकि कहीं ना कहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके नाम को लेकर स्पष्ट है कि उनका चयन इस दौरे के लिए होना जरूरी है, पर इस बीच दो नाम ऐसे भी है जिनकी काफी लंबे समय के बाद टेस्ट फॉर्मेट में वापसी होने जा रही है. यही वजह है कि यह दौरा और भी ज्यादा अहम होने वाला है.

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह होंगे कप्तान

Ind Vs Eng

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. यही वजह है कि इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) पर इस खिलाड़ी का कप्तान के रूप में खेलना मुश्किल है. इस वक्त तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई कप्तान के रूप में शामिल कर सकती है.

इस खिलाड़ी के पास सीमित अनुभव जरूर है लेकिन उन्होंने दिखा दिया है कि वह किस तरह दबाव में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. उनकी अगुवाई में गेंदबाजी इकाई और ज्यादा मजबूत नजर आती है. अगर बुमराह कप्तान बनते हैं तो यह तय है कि शुभमन गिल को उप कप्तान बनाया जाएगा जो लंबे समय से टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर सामने आए हैं.

करुण नायर- हार्दिक की होगी वापसी

Ind Vs Eng

टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर 2018 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर है जहां एक बार फिर इस खिलाड़ी को इंग्लैंड दौरे पर शामिल किया जा सकता है. आखरी बार 2018 में इन्हें इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर भारत के लिए टेस्ट स्क्वाड में मौका मिला था और फिर से अगर इंग्लैंड के खिलाफ टीम में वापसी होती है तो इससे खास उनके लिए कुछ नहीं होगा.

इतना ही नहीं टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी 7 साल बाद टेस्ट फॉरमैट में वापसी करने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल 2025 में बेहद ही शानदार तरीके से अपनी टीम का नेतृत्व किया है.

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का 17 सदस्यीय स्क्वाड

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, कुलदीप यादव, ध्रुव जुड़ैल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), आकाशदीप, वाशिंगटन सुंदर और मुकेश कुमार.

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. इंग्लैंड दौरे के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ उगला जहर, बोले – ‘खुद मरवाते हैं फिर पाकिस्तान पर नाम लगाते हैं..’