Ind Vs Eng

IND vs ENG: हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुरी तरह हारने के बाद टीम इंडिया का लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का सपना अधूरा रह गया. अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत जून में हो रही है जहां इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टीम इंडिया सीरीज के साथ इसकी शुरुआत करेगी. इंग्लैंड के खिलाफ जो टेस्ट सीरीज होने वाली है, उसमें कई धुरंधर खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

IND vs ENG: रोहित शर्मा ही होंगे कप्तान

Ind Vs Eng

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को जून में जो टेस्ट सीरीज खेलनी है, यह आईपीएल के बाद टीम इंडिया का पहला असाइनमेंट होगा, जिसमें रोहित शर्मा ही कप्तानी करते नजर आएंगे. हालांकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद उन्हें कप्तानी से हटाने की बात जरूर हुई थी लेकिन अभी ऐसा कुछ भी होता संभव नहीं नजर आ रहा है.

इन खिलाड़ियों की होगी टीम में वापसी

Ind Vs Eng

इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ ही अपनी बैक इंजरी के कारण टीम से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह टीम में वापस आ सकते हैं, जो की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाए. साथ ही साथ सालों से इशान किशन जो अपनी गलती के कारण टीम इंडिया से बाहर हैं, उनकी भी सीरीज में वापसी हो सकती है. इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा जिन्होंने कई मौके पर आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार कमाल दिखाया.

ये है पूरा शेड्यूल

टीम इंडिया को इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ 20 जून से 4 अगस्त तक 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसके लिए टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी. पहला मैच लीड्स में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा टेस्ट बर्मिंघम, तीसरा लंदन, चौथा मैनचेस्टर और पांचवा भी लंदन में खेला जाएगा. आखरी बार इंडिया ने साल 2021 में इंग्लैंड का दौरा किया था. उस वक्त भी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी जो दो-दो के ड्रॉ पर खत्म हुई.

इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड, शुभ्मन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुड़ेल, रियान पराग, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवार्थी.

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अभी भारतीय टीम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

Read Also: 6,6,6,6,6,6,4,4,4…. 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शार्दुल ठाकुर ने ठोक डाली सेंचुरी, मैदान में बल्ले से जमकर काटा बवाल