18-Member Team India Ready For 5 T20 Against England
IND vs ENG

IND vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद अब टीम इंडिया का अगला असाइनमेंट इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) 5 मैचों की टी20 सीरीज है। दोनों देशों के बीच यह श्रृंखला 22 जनवरी से शुरू होगी। आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए कई सीनियर खिलाड़ियों को इस टी20 सीरीज से ब्रेक दिया जा सकता है। उनके स्थान पर चयनकर्ता युवाओं को मैदान पर उतारेंगे। खासतौर पर भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक ऑलराउंडर्स को चुना जा सकता है।

IND vs ENG: ऑलराउंडर्स को मिलेगी वरीयता

Team India T20
Team India

टी20 प्रारूप में खिलाड़ियों के पास अपनी स्किल दिखाने का अधिक मौका नहीं होता। यहां सभी को सिमित मौके मिलते हैं और उनको भुनाने वाले खिलाड़ियों को ही आगे बढ़ाया जाता है। ऐसे में ऑलराउंडर्स खिलाड़ी टी20 प्रारूप में काफी सफल हुए हैं। यही वजह है कि इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) भी अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति अधिक से अधिक ऑलराउंडर्स को मैदान पर उतारना चाहेगी। आइये आपको बताते हैं कि आगामी सीरीज में भारत की स्क्वाड कैसी होगी –

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! सहवाग के दोनों बेटों समेत भतीजे को मिला डेब्यू का मौका

हार्दिक होंगे कप्तान!

Hardik Pandya
Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या टी20 प्रारूप में खुद को सफल कप्तान के रूप में साबित कर चुके हैं। चाहे टीम इंडिया की बात हो या आईपीएल में गुजरात टाइटंस की, उन्होंने दोनों मौकों पर शानदार कप्तानी की है। ऐसे में माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) उन्हें भारतीय खेमे की अगुवाई करने का मौका दिया जा सकता है। वर्तमान सूर्यकुमार यादव को वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ब्रेक दिए जाने की संभावना है।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा

Team India T20
Team India

इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के लिए नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, तिलक वर्मा, वेंकटेश अय्यर, रियान पराग, शिवम दुबे और रमनदीप सिंह जैसे हरफनमौला खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। इनके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं। आइये भारत की पूरी संभावित स्क्वाड पर एक नजर डालते हैं –

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –

Team India T20
Team India

हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, वेंकटेश अय्यर, रियान पराग, शिवम दुबे, रमनदीप सिंह, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, यश दयाल।

यह भी पढ़ें: फिर से सना खान के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार भी एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म, अल्लाह का शुक्रिया किया अदा