IND vs ENG: आज के समय में देखा जाए तो टीम इंडिया में निरंतर रूप से अपनी जगह बरकरार रख पाना हर खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता है. यही वजह है कि कई ऐसे खिलाड़ी है जो एक से बढ़कर एक कारनामें तो करते हैं लेकिन फिर टीम से हमेशा के लिए गायब हो जाते हैं.
आज हम ऐसे ही एक खिलाड़ी की बात कर रहे हैं जिसने 8 साल पहले भारत के लिए तिहरा शतक लगाया था लेकिन अब इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर लंबे समय के बाद इस खिलाड़ी की वापसी होने जा रही है जिन्हें इंग्लैंड दौरे पर सफेद जर्सी पहनने का मौका मिलेगा.
IND vs ENG: लंबे इंतजार के बाद सफेद जर्सी में दिखेगा ये खिलाड़ी
हम यहां टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं करुण नायर है जिन्होंने 8 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी का दरवाजा खटखटाया है. आखरी बार इस खिलाड़ी को 2017 में भारत के लिए टेस्ट मैच खेलते हुए देखा गया था जिन्होंने तिहरा शतक लगाया था.
इसके बाद से ही वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन इन्होंने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी. लगातार घरेलू क्रिकेट में अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखा. आज उसी का नतीजा है कि वह टीम इंडिया में काफी लंबे समय बाद वापसी करने जा रहे हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ हर हाल में होगी वापसी
अगले महीने 20 जून से टीम इंडिया को जो इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरा करना है, वहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए करुण नायर खेलते नजर आ सकते हैं. 33 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 2016 में जिंबॉब्वे के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था और इस साल नवंबर में उन्हें टेस्ट टीम में मौका मिला.
वीरेंद्र सहवाग के बाद करुण नायर भारत के लिए टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 303 रन बनाकर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी. ऐसे में उम्मीद है कि एक बार फिर से उनका यही कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ देखने को मिल सकता है, जिस मुकाबले में भारत को 75 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल हुई थी.
घरेलू क्रिकेट में लगाया रनों का अंबार
करुण नायर ने 2024 से 2025 में रणजी ट्रॉफी में एलीट ग्रुप के चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे जिन्होंने 863 रन बनाए. वही विजय हजारे ट्रॉफी के में भी वह 779 रन बनाने में कामयाब हुए. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी इस खिलाड़ी ने 255 रन बनाकर विदर्भ के लिए शानदार कारनामा किया. भारत के लिए करूण को 6 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला जिन्होंने 374 रन बनाए हैं. वही वनडे के दो मैच में 46 रन उनके नाम दर्ज हैं.
Read also: भारत ने नहीं पहचाना टैलेंट, नीदरलैंड ने दिया मौका — इस खिलाड़ी ने छोड़ा देश और किया इंटरनेशनल डेब्यू