After All, There Will Be Changes In The Indian Team For 3 T20 Matches
IND vs ENG

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारत 2 – 0 से आगे से। मेजबानों ने पहले कोलकाता में शानदार जीत हासिल की और फिर चेन्नई में भी अंग्रेजों को रोमांचक मुकाबले में धूल चटाई। अब दोनों देशों के बीच श्रृंखला का तीसरा मैच मंगलवार को राजकोट में खेला जाएगा।

इस मैच के लिए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम मैनेजमेंट टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव कर सकते हैं।

भारतीय टीम में होंगे बदलाव

Team India
Team India

राजकोट टी20 (IND vs ENG) के लिए टीम इंडिया में 3 बड़े बदलाव हो सकते हैं। आगामी व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए हार्दिक पांड्या को ब्रेक दिया जा सकता है। उनके स्थान पर शिवम दुबे को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाएगी। वहीं, राजकोट के इतिहास को देखते हुए एक स्पिनर को भी ड्रॉप किया जा सकता है। रवि बिश्नोई जो दोनों मुकाबलों में कुछ खास नहीं कर पाए, उनका बाहर होना तय माना जा रहा है। उनकी जगह रमनदीप सिंह को खिलाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : फिर फ्लॉप हुआ राहुल द्रविड़ का बेटा, बार-बार कटा रहा है नाक, 5 रन बनाकर तोड़ा पिता का घमंड

इस खूंखार गेंदबाज की भी वापसी

Mohammed Shami
Mohammed Shami

मोहम्मद शमी को भी राजकोट टी20 (IND vs ENG) के लिए टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। शुरुआत में उनकी फिटनेस को लेकर कुछ चिंताएं थी, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब वे पूरी तरह ठीक हैं। उन्हें ध्रुव जुरेल की जगह खेलने का मौका दिया जा सकता है। माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ शेष तीनों मैच के लिए भारत इसी कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरेगा। आइये भारत की पूरी प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं –

अगले तीन IND vs ENG के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI –

Team India
Team India

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें : ‘कुछ पता तो होता नहीं……’ केएल राहुल ने खोली टीम मालिकों की पोल, दिखाया आईपीएल का काला चेहरा