IND vs ENG : अगले साल जून में भारतीय टीम को 5 टेस्ट मैचों की शृंखला के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है, यह शृंखला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2025 के फाइनल के बाद शुरू होगी। कुछ प्रशंसकों के बीच अभी से इस सीरीज को लेकर चर्चा बड़ी तेजी से हो रही है। इससे पहले जब इंग्लैंड ने भारत का दौरा किया था, उस समय भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 4-1 से हरा दिया था। अब इंग्लिश टीम अपने घर में भारतीय क्रिकेट टीम को शिकस्त देने का प्रयास करना चाहेगी। इस दौरान कुछ प्रशंसक भारत एवं इंग्लैंड के मध्य खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड की संभावना व्यक्त की जा रही है।
IND vs ENG : रिंकू और रियान को मिलेगा मौका?
जून 2025 में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टेस्ट मैचों की शृंखला खेली जाने वाली है, इस शृंखला के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर फैंस अभी से संभावना व्यक्त करते हुए नजर आ रहे है। फैंस का यह कहना है की इस शृंखला के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम (Team India) के दल में धाकड़ खिलाड़ी रिंकू सिंह और रियान पराग जैसे युवा खिलाड़ियों की भी एंट्री हो सकती है। दरअसल प्रशंसकों का यह मानना है की टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और आर अश्विन सन्यास का ऐलान कर सकते है।
ये खिलाड़ी हो सकता है टीम इंडिया का कप्तान?
भारत एवं इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच अगले साल खेले जाने वाले 5 ट्रस्ट मैचों की शृंखला से पहले टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी सन्यास का ऐलान कर सकते है, ऐसे में यह कहा जा रहा है की भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते है। प्रशंसकों द्वारा इस तरह की संभावना व्यक्त की जा रही है।
IND vs ENG : ऐसी हो सकती है टीम इंडिया के स्क्वाड
जून 2025 में खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए फैंस द्वारा भारतीय टीम (Team India) के दल को लेकर संभावना व्यक्त की जा रही है। इस दौरान यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि टीम में मयंक यादव जैसे युवा तेज गेंदबाजों को भी मौका दिया जा सकता है। आइए देखते है भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जाने वाली शृंखला में टीम इंडिया (Team India) की संभावित स्क्वाड क्या हो सकती है?
IND vs ENG : टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जूरेल, सरफराज खान, देवदत्त पाडिक्कल, रिंकू सिंह, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, मयंक यादव, अकाशदीप
यह भी पढ़ें: IPL 2025 ऑक्शन में अनसोल्ड होते ही इन 2 भारतीय खिलाड़ियों ने छोड़ा भारत! अब इस देश के लिए खेलने का किया ऐलान