IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने 106 रन से अपने नाम किया। हैदराबाद टेस्ट में मिली हार के बाद रोहित एंड कंपनी ने इस मुकाबले में जबरदस्त वापसी करते हुए सीरीज 1 – 1 से बराबर कर ली।
अब श्रृंखला का अगला मुकाबला कुछ दिनों के ब्रेक के बाद 15 फरवरी से शुरू होगा। हालांकि, इस मैच से पहले एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। कई सारे खिलाड़ी एक घातक वायरस की चपेट में आ गए हैं।
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाड़ी आए वायरस की चपेट में
दरअसल, भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने हैरान करने वाला बयान दिया। उन्होंने बताया कि इंग्लैंड के कई खिलाड़ी अनजान वायरस की चपेट में आ गए हैं, जिसके चलते उनका खेल प्रभावित हो रहा है। स्टोक्स ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
“दो खिलाड़ी सुबह जब उठे तो ठीक नहीं थे और जब सबको एक जैसे लक्षण थे तब आप समझ जाते हैं कि कुछ गड़बड़ है। कोई वायरस था। यह नतीजे या किसी चीज का बहाना नहीं है, क्योंकि मैच में कई सारे अगर-मगर होते हैं। लेकिन कुछ आदर्श हालात नहीं थे। आप चाहते हैं कि सभी लोग 100 फीसदी फिट हो और अच्छा महसूस करें, लेकिन मुझे गर्व है कि जो खिलाड़ी ठीक नहीं थे उन्होंने कोई कमी नहीं छोड़ी और अपना बेस्ट दिया।”
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा
IND vs ENG: अगले टेस्ट से पहले इंग्लैंड की टीम से छोड़ा भारत
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच अगले टेस्ट मैच से पहले लगभग डेढ़ हफ्ते का ब्रेक है। सीरीज का तीसरा टेस्ट 15 से 20 फरवरी के बीच राजकोट में खेला जाना है। ऐसे में इंलिश टीम इस ब्रेक के लिए भारत छोड़ संयुक्त अरब अमीरात जा रही है। वे वहीं, ट्रेनिंग कैंप में अभ्यास करेंगे और अपनी छुटियां मनाएंगे। तीसरा टेस्ट शुरू होने से एक या दो दिन पहले इंग्लिश टीम भारत वापस आएगी।
गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज शुरू होने से पहले भी इंग्लैंड की टीम ने यूएई में भी अपना कैंप जमाया था और ट्रेनिंग सेशन आयोजित किए थे। दरअसल, यूएई और भारत की पिचों में काफी समानता है। ऐसे में खिलाड़ियों को वहां लगभग भारतीय उपमहाद्वीपीय परीस्थितियां मिलेंगी।
यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट के बाद राहुल द्रविड़ ने लिया बड़ा फैसला, आखिरी 3 टेस्ट में इस खिलाड़ी को बाहर कर ईशान किशन की करवाई एंट्री