IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मैच को इंग्लैंड ने 28 रन से जीतकर सीरीज में 1 – 0 से बढ़त हासिल कर ली है। अब 2 फ़रवरी से विशाखापत्तनम में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड इस बढ़त को डबल करना चाहेगी।
ऐसे में कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) चाहेंगे कि वे अपने बेस्ट 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान उतरें। बहरहाल इंग्लैंड ने मैच शुरू होने से पहले एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है, जिसमें कुछ बदलाव नजर आ रहे हैं। आइये आपको बताते हैं कि शुक्रवार को इंग्लैंड की टीम कौनसे 11 खिलाड़ी के साथ मैदान पर उतरेगी।
IND vs ENG: इंग्लैंड के टीम में हुए दो बड़ी बदलाव
विशाखापत्तनम टेस्ट के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बडे बदलाव किए हैं। चोटिल जैक लीच और मार्क वुड को टीम से बाहर कर दिया गया है। मार्क वुड के स्थान पर दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson)को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। वहीं, पहले मुकाबले में वीजा संबंधी दिक्कतों के चलते अनुपलब्ध रहने वाले शोएब बशीर को भी दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया गया है। हालांकि, दिलचस्प बात है कि बल्लेबाजी डिपार्मेंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
We have named our XI for the second Test in Vizag! 🏏
🇮🇳 #INDvENG 🏴 | #EnglandCricket
— England Cricket (@englandcricket) February 1, 2024
यह भी पढ़ें: धोनी के बेस्ट फ्रेंड की चमकी किस्मत, जय शाह की जगह बनेगा BCCI का नया सचिव
IND vs ENG: इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है –
जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।
IND vs ENG: भारत की प्लेइंग इलेवन भी होंगे बदलाव
आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव देखने को मिलेंगे। पहले मैच के दौरान चोटिल हुए रविंद्र जडेजा और केएल राहुल विशाखापत्तनम टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में सरफ़राज़ खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार जैसे खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह मिली है। माना जा रहा है कि केएल राहुल की जगह रजत पाटीदार या सरफ़राज़ खान को डेब्यू का मिल सकता है। वहीं, जडेजा के स्थान पर वाशिंगटन सुंदर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।