England Won Rajkot T20 By 26 Runs
IND vs ENG

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला गया। यहां भारतीय टीम को 26 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही यह श्रृंखला 2 – 1 पर आ गयी है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबानों के सामने 172 रन का लक्ष्य रखा था। मगर कागजों पर बेहद मजबूत नजर आने वाली भारतीय टीम लक्ष्य से 27 रन पहले ही ढेर हो गयी। आइये आपको इस मुकाबले की विस्तार से जानकारी देते हैं –

IND vs ENG: ढेर हुए भारतीय बल्लेबाज

England T20
England T20

इंग्लैंड से मिले 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक बार फिर भारत की शुरुआत खराब हुई। 31 रन के स्कोर तक टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। संजू सैमसन ने 3 रन बनाए, जबकि अच्छे टच में नजर आ रहे अभिषेक शर्मा भी केवल 24 (14 गेंद) रन बनाकर चलते बने। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और पिछले मैच के हीरो तिलक वर्मा ने भी निराश किया। सूर्या को मार्क वुड ने अपनी रफ़्तार से चकमा दिया और तिलक वर्मा को आदिल रशीद ने अपनी फिरकी में फंसा दिया।

यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया में मचा हंगामा, रोहित शर्मा ने सुनील गावस्कर के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत

IND vs ENG: हार्दिक ने दिखाया जज्बा

Hardik Pandya
Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या ने जरूर कुछ देर तक संघर्ष करने की कोशिश की और कुछ अच्छे शॉट्स खेले। मगर रन रेट के दबाव में उन्होंने भी सरेंडर कर दिया। पांड्या ने 35 गेंदों पर 2 छक्कों और 1 चौके की मदद से 40 रन बनाए। इसके अलावा वाशिंगटन सुन्दर (6 रन), अक्षर पटेल (15 रन) और ध्रुव जुरेल (2 रन) सभी ने निराश ही किया। एक से एक विष्फोटक बल्लेबाजों से सुसज्जित टीम इंडिया कुल मिलाकार भारत 20 ओवर में मजह 145/9 रन ही बना सकी।

IND vs ENG: इंग्लैंड ने किया अच्छा प्रदर्शन

Ben Duckett
Ben Duckett

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की भी शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। फिल साल्ट केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए। मगर इसके बाद बेन डकेट और कप्तान जोस बटलर ने पारी को संभाला और 76 रन की शानदार साझेदारी की। मगर इसके बाद इंग्लैंड के लगातार विकेट गंवाएं और 127 रन के स्कोर पर उनके 8 बल्लेबाज आउट हो चुके थे। हालांकि, लियाम लिविंगस्टोन ने शानदार बल्लेबाज करते हुए टीम का स्कोर 150 के पार पंहुचा दिया। इंग्लैंड ने 20 ओवर में 171/9 रन बनाए।

लिविंगस्टोन ने महज 24 गेंदों पर 43 रन बनाए, डकेट ने 28 गेंदों पर 51 रन का योगदान दिया। इसके अलावा कप्तान जोस बटलर ने 24 रन की पारी खेली। दूसरी तरफ भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट हॉल लिया।

यह भी पढ़ें : खराब फॉर्म की वजह से रोहित-जायसवाल और अय्यर प्लेइंग XI से हुए बाहर, बदला टीम का पूरा स्क्वाड

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...