Fans Fainted In Stampede Before The Match
IND vs ENG

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज को 4 – 1 से जीतने के बाद अब भारतीय टीम अंग्रेजों के खिलाफ 3 मुकाबलों की वनडे श्रृंखला खेल रही है। दोनों देशों के बीच पहला एकदिवसीय (IND vs ENG) मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है।

मगर इसी बीच एक दिल दुखाने वाली खबर सामने आ रही है। बीसीसीआई और प्रशासन की अपूर्ण व्यवस्था के चलते मैच का टिकट हासिल करने की कोशिश में कई लोगों की जान मुश्किल में आ गयी। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं –

IND vs ENG: भगदड़ में फंसे लोग

Cuttack
Cuttack

दरअसल, भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में रविवार, 9 फरवरी को खेला जाएगा। ऐसे में इस मैच के टिकट की बिक्री शुरू हो चुकी है। बुधवार स्टेडियम के बाहर मौजूद टिकट काउंटर पर टिकट खरीदने के लिए लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। इतने लोगों को मैनेज करने के लिए वहां पर्याप्त सुरक्षाकर्मी नहीं थे। जिसके चलते भगदड मच गयी और कई लोग बेहोश तक हो गए।

यह भी पढ़ें: धनश्री से अलग होने के बाद युजवेंद्र चहल को हुआ प्यार, बोले – ‘अब दिल में बस एक चेहरा बसा है…’

उठाए जा रहे हैं सवाल

Cuttack
Cuttack

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टिकट हासिल करने के लिए उमड़ी भीड़ को काबू करने के लिए सुरक्षाकर्मी मौजूद थे और यही वजह है कि भगदड़ के बाद भी घायलों को मदद मिलने में काफी ज्यादा समय लगा। लोगों ने इस दर्दनाक घटना के बाद प्रशासन पर लापरवाह का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि फैंस ने टिकट हासिल करने के लिए रात से ही कतार में लगना शुरू कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद मैनेजमेंट भारी भीड़ का अनुमान लगाने से चूक गया।

ऐसा है सीरीज का कार्यक्रम

Team India
Team India

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। इसके बाद दूसरा एकदिवसीय मैच कटक में खेला जाएगा। वहीं, अंतिम मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा। आपको बता दें कि दोनों ही देशों के लिए आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिहाज से यह श्रृंखला काफी महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान का नाम हुआ तय, बुमराह-गिल नहीं 22 साल का युवा संभालेगा जिम्मेदारी

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...