IND vs ENG: कोच गौतम गंभीर द्वारा एक संघर्षरत रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी का समर्थन करने की ज़िद की आलोचना हो रही है, क्योंकि इस खराब फॉर्म से जूझ रहे क्रिकेटर को इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम (IND vs ENG) में एक और मौका दिया गया है।
घरेलू स्तर पर लगातार असफलताओं के बावजूद, इस खिलाड़ी को महत्वपूर्ण ओवल टेस्ट के लिए टीम में वापस बुलाया गया है, जिससे चयन प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
रणजी में फ्लॉप खिलाड़ी को टेस्ट में फिर से मौका?
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि अंशुल कंबोज हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट (IND vs ENG) में अर्शदीप के चोटिल होने के कारण कंबोज को मौका मिला, लेकिन वो बुरी तरह फ्लॉफ रहे।
उन्होंने चौथे टेस्ट में कुल 18 ओवर फेंके और 89 रन देकर केवल 1 विकेट लिया। जिसपर सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी खिंचाई शुरु कर दी। हालांकि रणजी ट्रॉफी में उनका ठीक ठाक प्रदर्शन रहा है और उन्हें पिछले साल नवंबर में केरला के खिलाफ सारे 10 विकेट लेने का कारनामा किया था।
लेकिन मैनचेस्ट टेस्ट (IND vs ENG) में फ्लॉप होने के बाद उनपर उंगलियां उठने लगी और अब जब भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में पांचवां टेस्ट निर्णायक होने वाला है तो उस मैच में उनके चयन पर सवाल उठने लगे हैं।
यह भी पढ़ें-बॉल से छेड़छाड़ करते रंगे हाथों पकड़ा गया ये प्लेयर, अब ICC सुनाएगी बड़ी सजा
IND vs ENG : ओवल टेस्ट में गंभीर देंगे कंबोज को मौका?
मैनचेस्टर टेस्ट में अंशुल कंबोज के प्रदर्शन को देखते हुए अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या गंभीर पांचवें और निर्णायक टेस्ट में अंशुल कंबोज को मौका देंगें, हालांकि इस सवाल का जवाब तो पांचवें टेस्ट के पहले ही दिन टॉस के समय मिलेगा।
हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि तेज गेंदबाज कंबोज, जिन्होंने ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे मैच में निराशाजनक और घबराहट भरा पदार्पण किया था, उनकी जगह फिर से फिट हो चुके आकाश दीप को मौका दिया जा सकता है।
कोच गंभीर की जिद्द बनी टीम इंडिया की बर्बादी की वजह?
अंशुल कंबोज को भारत से बुलाकर सीधा मैनचेस्टर टेस्ट में उतारना, यह कोच गौतम गंभीर की जिद को ही दर्शाता है। गंभीर के इस फैसले ने मैनचेस्टर टेस्ट से पहले लोगों को चौंका दिया था। गौतम गंभीर के इस फैसले को फैंस टीम इंडिया की बर्बादी की वजह मान रहे हैं।
यह भी पढ़ें-गौतम गंभीर के फेवरेट हैं ये 3 खिलाड़ी, किसी भी हाल में टीम इंडिया से नहीं करते बाहर