IND vs ENG: इस वक्त टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त है, जहां अपनी-अपने टीम के लिए खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. आईपीएल के तुरंत बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है जहां पांच मैंचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. अभी बीसीसीआई ने इसके लिए स्क्वाड की घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि आईपीएल के समापन तक टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है, लेकिन कहीं ना कहीं गौतम गंभीर की रणनीतियों से ऐसा लग रहा है तो इस बार इंग्लैंड दौरे पर कुछ अलग करना चाहते हैं. पिछले दो टेस्ट सीरीज में लगातार हार के बाद इस बार कोच गौतम गंभीर दो घातक स्पिनर्स को टीम में मौका दे सकते हैं.
IND vs ENG: रविंद्र जडेजा
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए कई मौके पर दमदार खेल दिखाया है और भारत के संकट मोचन बनाकर भारत को जीत दिलाने का काम किया है. अगर जडेजा के टेस्ट आंकड़ों पर एक नजर डालें तो अभी तक 80 टेस्ट मैच में इस खिलाड़ी ने 370 रन और 323 विकेट अपने नाम किए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ रविंद्र जडेजा का अनुभव टीम इंडिया के लिए काफी कम आने वाला है.
2012 में टेस्ट डेब्यू करने वाले जडेजा इस वक्त भारत के एक ऐसे खिलाड़ी बन चुके हैं जो अगर चाहे तो अपने दम पर बड़े-बड़े मैच में जीत दिला सकते हैं. इस दौरे के साथ भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत करेगा, इसलिए इस खिलाड़ी का टीम में होना काफी ज्यादा जरूरी है.
वाशिंगटन सुंदर
इस खिलाड़ी का टीम में होना टीम को काफी ज्यादा मजबूती पहुंचाता है क्योंकि इनके होने से निचले पायदान पर टीम की एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज की कमी पूरी हो जाती है. जरूरत पड़ने पर गेंद से भी यह खिलाड़ी कमाल दिखाने की काबिलियत रखते हैं. वाशिंगटन सुंदर ने 9 टेस्ट मैच भारत के लिए खेलते हुए 25 विकेट और 468 रन बनाने का काम किया है. कई दफा जब टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर के खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाते हैं, तब यह खिलाड़ी टीम के लिए अहम भूमिका निभा चुके हैं और इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) पर इसी तरह के प्रदर्शन की आवश्यकता है.