India Defeated England By 150 Runs In The Third Odi
IND vs ENG

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। यहां भारत ने अंग्रेजों ने 142 रन से हराकर श्रृंखला में उनका सूपड़ा साफ कर दिया। मेजबानों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 356/10 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, लेकिन अग्रेजों के लिए इससे पार करना पाना ढेढी खीर साबित हुई और वे 34.2 ओवर में महज 214 रन बनाकर ऑलआउट हो गए। आइये आपको इस मुकाबले की विस्तार से जानकारी देते हैं –

ढेर हुए इंलिश बल्लेबाज

Harry Brook
Harry Brook

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 357 रन का लक्ष्य रखा। इंग्लिश बल्लेबाजों ने पहले 6 ओवरों में ही 60 रन बनाते हुए शानदार शुरुआत भी की, लेकिन बेन डकेट (34 रन) के रूप में पहला विकेट गिरते ही पूरी इंग्लिश पारी लड़खड़ाने लगी। फिल साल्ट (23 रन), टॉम बंटन (38 रन), जो रुट (24 रन), हैरी ब्रूक (19 रन) और कप्तान जोस बटलर (6 रन) सभी सस्ते में पवेलियन लौट गए।

गस एटकिंसन ने आखिर में कुछ संघर्ष करने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर ने उन्हें कोई मदद नहीं मिली। उन्होंने 12 गेंदों पर 38 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड की पूरी पारी 34.2 ओवरों में महज 214 रन बनाकर ढेर हो गयी।

यह भी पढ़ें: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय नई टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह के बाहर होने के बाद 2 नए खिलाड़ियों की हुई एंट्री

अच्छी रही गेंदबाजी

Team India
Team India

भारत के लिए इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने डेब्यू किया। शुरुआत में वे थोड़े महंगे साबित हुए, लेकिन बाद में उन्हें दो सफलताएं हासिल हुई। हर्षित राणा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। पहले रन लुटाने के बाद उन्होंने अच्छी वापसी की और 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने भी 2 शिकार किये। वहीं, वाशिंगटन सुन्दर और कुलदीप यादव को 1 – 1 विकेट मिला।

भारत ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

Shubman Gill
Shubman Gill

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। हालांकि, भारत की शुरुआत बेहद खराब हुई कप्तान रोहित शर्मा पारी के दूसरे ही ओवर में महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। मगर इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर भारत को मुश्किल से बाहर निकाला। इस दौरान कोहली ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। उन्होंने 55 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाए।

दूसरी तरफ गिल ने विराट के आउट होने के बाद भी भी मोर्चा संभाल कर रखा और वनडे क्रिकेट में अपना 7वां शतक जड़ा। उन्होंने 102 गेंदों पर 14 चौकों और 3 छक्कों के साथ 112 रन बनाए। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 64 गेंदों पर 78 रन की शानदार पारी खेली। केएल राहुल भी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लय में लौट चुके हैं और उन्होंने महज 29 गेंदों पर 40 रन जड़े। हालांकि, निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे सके फिर भी भारत ने 50 ओवर में 356 रन बड़ा टोटल खड़ा कर दिया।

यह भी पढ़ें:  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अचानक बदला टीम का कप्तान, अब 5662 रन बनान वाला संभालेगा कमान