India Defeated England By 15 Runs In The Fourth T20.
IND vs ENG

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को पुणे में खेला गया। यहां मुकाबले की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं हुई थी, लेकिन बल्लेबाजी के दौरान हार्दिक पांड्या एवं शिवम दुबे के धमाल के बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया और टीम इंडिया ने 15 रन से धमाकेदार जीत हासिल कर ली। इसके साथ ही मेजबानों ने श्रृंखला 3 – 1 से जीत ली है। यह घरेलू सरजमीं पर भारत की लगातार 17 टी20 सीरीज जीत है। बहरहाल आइये आपको इस मैच (IND vs ENG) की विस्तार से जानकारी देते हैं –

अच्छी शुरुआत के बाद चुकी इंग्लैंड

Harry Brook
Harry Brook

भारत से मिले 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत की। फिल साल्ट और बेन डकेट के बीच पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी हुई। मगर इसके बाद मेहमान टीम को एक के बाद एक झटके लगते चलते गए। सबसे पहले डकेट (39 रन), फिर साल्ट (23 रन) और फिर कप्तान जोस बटलर (2 रन)।

हैरी ब्रूक ने जरूर कुछ संघर्ष करने की कोशिश की, लेकिन वे 26 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 51 रन बनाकर आउट हो गए। उनके अलावा लियाम लिविंगस्टोन (9 रन), ब्रायडन कार्स (0 रन), जैकब बेथल (6 रन) समेत सभी इंग्लिश बल्लेबाज फ्लॉप हुए।

यह भी पढ़ें: ‘उनका विकेट कोई….’ भावनाओं में बहे विराट कोहली को आउट करने वाले हिमांशु सांगवान, दे बैठे बड़बोला बयान

भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया अच्छा प्रदर्शन

Team India
Team India

इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत मिलने के बावजुद भारतीय गेंदबाजों ने उम्मीद नहीं छोड़ी और शानदार वापसी की। शिवम दुबे को बल्लेबाजी के दौरान कन्कशन होने के बाद उनके स्थान पर हर्षित राणा को मैदान पर उतारा गया। उन्होंने 4 ओवर में 33 रन खर्च करते हुए 3 विकेट हासिल किये। रवि बिश्नोई को भी 3 सफलताएं मिली। उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने 2, जबकि अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 1 – 1 विकेट झटका।

IND vs ENG: हार्दिक – दुबे ने मचाया धमाल

Hardik - Dube
Hardik – Dube

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। संजू सैमसन ने एक बार फिर निराश किया। वे केवल 1 रन बना आउट हो गए। इतना ही नहीं इसके बाद मैदान पर तिलक वर्मा ने गोल्डन डक बनाया। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। भारत का स्कोर 2 ओवर के बाद 12/3 था।

मगर इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। शुरुआत अभिषेक शर्मा से हुई और फिर रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने इंग्लिश गेंदबाजों को जमकर सबक सिखाया। खासतौर पर दुबे और हार्दिक के बीच छठे विकेट के लिए हुई 87 रन की साझेदारी ने मैच का पासा ही पलट दिया।

अभिषेक ने 19 गेंदों पर 29 रन बनाए। रिंकू के बल्ले से 26 गेंदों पर 30 रन की पारी निकली। लम्बे समय के बाद वापसी कर रहे शिवम दुबे ने भी अपना जलवा दिखाया। उन्होंने 34 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए, जबकि हार्दिक ने भी 30 बॉल में 4 चौकों और इतने ही छक्कों के साथ 53 रन जड़े। इस तरह मेजबानों ने 20 ओवर में 181/9 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुआ 33 साल का दिग्गज खिलाड़ी, अपने देश के लिए खेल चुका है 93 मैच