IND vs ENG: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र में भारत की आखिरी द्विपक्षीय श्रृंखला है। इसके बाद रोहित एंड कंपनी काफी वाइट बॉल क्रिकेट खेलेगी। जिसकी शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला (IND vs ENG) से होगी।
दोनों देशों के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी, जहां नीली जर्सी वाली टीम के पास आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का सुनहरा मौका होगा। ऐसे में कई खिलाड़ियों की वनडे स्क्वाड में वापसी हो सकती है।
IND vs ENG: खिलाड़ियों की होगी वापसी
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए कई पुराने खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। लम्बे समय से भारतीय स्क्वाड से बाहर चल रहे दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक अंग्रेजों के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आ सकते हैं।
इसके अलावा टी20 प्रारूप में धमाल मचा रहे शिवम दुबे की भी वनडे टीम में जगह बना सकते हैं। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल भी एकदिवसीय क्रिकेट में एंट्री होने के संभावना है।
यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिश्ते में आई दरार, एक्टर ने सरेआम झटका हाथ, वायरल हुआ VIDEO
रोहित शर्मा को ब्रेक
कप्तान रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज (IND vs ENG) से ब्रेक दिया जा सकता है। बीसीसीआई और भारतीय चयनकर्ता चाहेंगे कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फ्रेश रहें। ऐसे में इन्हें आराम दिया जा सकता है।
कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल टीम इंडिया की अगुवाई कर सकते हैं। गिल के पास आईपीएल में गुजरात टाइटंस और टीम इंडिया की टी20 स्क्वाड की कप्तानी करने का अनुभव है।
ENG के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक।