IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेली जा रही है। जिसमें भारतीय टीम ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली हैं। अब इस श्रृंखला (IND vs ENG) का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा । खबरों की माने तो सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस मैच की प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। तो आइए जानते है चेन्नई में होने वाले दूसरे टी 20 मैच में कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन-
हार्दिक- अर्शदीप चेन्नई टी20 से बाहर
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की जारी टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और 7 विकेट से जीत हासिल की थी। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को चेन्नई में खेला जाना है। दूसरे टी20 में कुछ बदलाव की उम्मीद की जा रही है और इसी वजह से भारत की प्लेइंग 11 में कुछ फेरबदल देखने को मिल सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि इस मैच में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 27 की उम्र में किया डेब्यू, तो 28 में रिटायरमेंट लेने की आई नौबत, ‘बेड लक’ का दूसरा नाम है यह भारतीय खिलाड़ी
इन दो खूंखार खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) होने वाले दूसरे टी20 मैच में स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शामिल किया जा सकता है। आपको बता दें, सुंदर ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि चेन्नई टी20 में उन्हें हार्दिक पांड्या की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। वही बात करें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की तो उन्हें इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह की जगह वापसी का मौका दिया जा सकता हैं।
इंग्लैड के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती