IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जिसे मेजबान भारत ने 148 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया और श्रृंखला भी 4 – 1 के अंतर से जीत ली। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक की बदौलत 20 ओवर में 247/9 रन का पहाड़ जैसे स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में अंग्रेज 10.3 ओवर में 97 रन बनाकर ढेर हो गए। आइये आपको इस मैच की विस्तार से जानकारी देते हैं –
दबाव नहीं झेल पाई इंग्लैंड
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया, जो उनकी बड़ी भूल साबित हुई। मेजबानों ने पहली पारी में 247 रन विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इंग्लैंड इस बड़े लक्ष्य का दबाव नहीं झेल पाई और उनके बल्लेबाज एक – एक कर आउट होते चले गए।
लाल जर्सी वाली टीम के लिए केवल सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने 23 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 55 रन की तूफानी पारी खेलते हुए संघर्ष करने की कोशिश की। इसके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। बेन डकेट (0 रन), कप्तान जोस बटलर (7 रन), हैरी ब्रूक (2 रन), लियाम लिविंगस्टोन (9 रन), जैकब बेथल (10 रन), ब्रॉयडन कार्स (3 रन) समेत सभी इंलिश बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए।
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने बताए दो अहम खिलाड़ी, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का होंगे हथियार
अभिषेक शर्मा ने काटा बवाल
इंग्लैंड के बल्लेबाज जिस पिच पर एक – एक रन के संघर्ष कर रहे थे, वहीं पर अभषेक शर्मा ने चौकों छक्कों की बरसात करते हुए ऐतहासिक पारी खेली। उन्होंने केवल 54 गेंदों पर 13 छक्कों और 7 चौकों की सहायता से 135 रन की धमाकेदार इनिंग खेली। यह टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी भी है। मगर इंग्लैंड की टीम तो अभिषेक से अधिक रन भी नहीं बना पाई।
युवा बल्लेबाज के अलावा शिवम दुबे ने भी 13 गेंदों पर 30 रन की शानदार पारी खेली। साथ ही तिलक वर्म (24 रन), संजू सैमसन (16 रन) और अक्षर पटेल (15) ने भी बहुमूल्य रन बनाए।
गेंदबाजों ने भी दिखाया कमाल
भारत के लिए सबसे अधिक विकेट मोहम्मद शमी ने झटके। उन्होंने 2.3 ओवर में 25 रन खर्च करते हुए 3 सफलताएं हासिल की। इसके अलावा बल्लेबाजी में धमाल मचाने वाले अभिषेक शर्मा गेंदबाजी में भी सफल रहे। उनके हाथ 2 विकेट लगे। शिवम दुबे और वरुण चक्रवर्ती ने भी 2 – 2 विकेट झटके, जबकि रवि बिश्नोई ने 1 शिकार किया।
यह भी पढ़ें: धोनी, गांगुली और विराट के बीच कौन है सर्वश्रेष्ठ कप्तान? ऋद्धिमान साहा ने दिया हैरान कर देने वाला जवाब