IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला का दूसरा मुकाबला कटक में खेला गया, जिसे भारत ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया। यहां इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रन का अच्छा टोटल खड़ा किया था, लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी शतक जड़ते हुए इंग्लिश गेंदबाजों को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया। इसके साथ ही मेजबानों ने श्रृंखला में 2 – 0 अजेय बढ़त हासिल कर ली है। आइये आपको इस मैच की विस्तार से जानकारी देते हैं –
हिटमैन ने काटा कटक में बवाल
![Ind Vs Eng: हिटमैन की आंधी में तहस नहस हुए अंग्रेज, कटक जीतकर भारत ने अपने नाम की श्रृंखला 2 Rohit Sharma](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/1080-180-2025-02-09T214839.288.jpg)
इंग्लैंड से मिले 305 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत काफी बढ़िया हुई। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 136 रन की बढ़िया पार्टनरशिप कर मैच को पूरी तरह भारत की तरफ मोड़ दिया। हालांकि, इसके बाद गिल और विराट कोहली के रूप में भारत को दो झटके बैक टू बैक लगे, लेकिन एक बार फिर श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाल लिया और टीम का दबाव से बाहर निकाला।
इस दौरान हिटमैन ने अपना 32वां वनडे शतक भी पूरा किया। उन्होंने महज 90 गेंदों पर 12 चौकों और 7 छक्कों के साथ 119 रन की शानदार पारी खेली। गिल के बल्ले से 52 गेंदों पर 60 रन आए। अय्यर ने 44 रन बनाए। विराट की बात करें तो उन्होंने महज 5 रन बनाए।
भारत के लिए विजयी रन अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के बल्ले से निकले। अक्षर 43 गेंदों पर 41* रन और जड्डू 7 गेंदों पर 11* रन बनाकर नाबाद रहे।
इंग्लैंड ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
![Ind Vs Eng: हिटमैन की आंधी में तहस नहस हुए अंग्रेज, कटक जीतकर भारत ने अपने नाम की श्रृंखला 3 Liam Livingstone](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/1080-180-2025-02-09T214945.234.jpg)
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और उनका यह निर्णय पहली नजर में ठीक लगा। बेन डकेट और फिल साल्ट से टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए महज 66 गेंदों पर 81 रन बनाए। यही नहीं इंग्लैंड के बैटिंग आर्डर के टॉप 6 बल्लेबाजों ने अच्छी पारियां खेली। इसलिए पूरी टीम 49.5 ओवर में 304/10 रन बनाने में सफल रही।
डकेट ने 56 गेंदों पर 65 रन बनाए। जो रुट ने भी अपना क्लास दिखाते हुए 10 चौकों की मदद से 69 रन बनाए। साल्ट ने 26 रनों का योगदान दिया, जबकि लियाम लिविंगस्टोन, कप्तान जोस बटलर और हैरी ब्रूक के बल्ले से क्रमशः 41, 34 और 31 रन निकले।
गेंदबाजी नहीं रही खास
![Ind Vs Eng: हिटमैन की आंधी में तहस नहस हुए अंग्रेज, कटक जीतकर भारत ने अपने नाम की श्रृंखला 4 Team India](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/1080-180-2025-02-09T193316.925.jpg)
भारत की गेंदबाजी इस मुकाबले में कुछ खास नजर नहीं आयी। रविंद्र जडेजा ने जरूर 10 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट झटके, लेकिन उनके अलावा किसी गेंदबाज ने अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखाया। फिर भी मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती को 1 – 1 विकेट मिल गया।
यह भी पढ़ें: खेल जगत में हुए अनोखा कारनामा, गर्लफ्रेंड की माँ को डेट पर ले गया खिलाड़ी, फिर मचा हंगामा…..