IND vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं ओर 3 मुकाबलों की वनडे श्रृंखला खेलनी है। यह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया की अंतिम एकदिवसीय सीरीज है। ऐसे में यहां भारतीय खेमे के पास अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का सुनहरा मौका होगा। इतना ही नहीं अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति मयंक यादव और रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह दे सकती है।
IND vs ENG: सभी प्रमुख खिलाड़ियों की होगी वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ यह वनडे सीरीज (IND vs ENG) 6 फरवरी से खेली जाएगी और लगभग तय माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली छोड़कर भारत अपनी फुल स्ट्रेंथ टीम के साथ मैदान पर उतरेगा। दरअसल, पिछले कुछ समय से भारत ने टी20 और टेस्ट प्रारूप के लिए पूरी तरह से दो अलग टीमें तैयार की हैं। वहीं, वनडे बेहद कम संख्या में खेले हैं। मगर अब इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए सभी प्रमुख खिलाड़ी एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे।
रोहित – विराट को ब्रेक
रोहित शर्मा और विराट कोहली का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना तय है। उनके पास इतना अधिक अनुभव है कि वे बिना प्रैक्टिस मैच के भी टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हैं। मगर जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत समेत अन्य सीनियर खिलाड़ियों ने पिछले काफी समय से कोई वाइट बॉल सीरीज नहीं खेली है। इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs ENG) के लिए इन सभी दिग्गजों खिलाड़ियों की वनडे टीम में वापसी होगी।
युवाओं को भी मिलेगा मौका
इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई श्रृंखला के लिए मयंक यादव और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को भी आजमाया जा सकता है। अगर वे यहां अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं, तो उनका चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना लगभग पक्का हो जाएगा। मयंक बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोटिल होकर वापसी कर रहे हैं, जबकि रिंकू ने अभी तक केवल 2 वनडे खेले हैं। ऐसे में देखना होगा कि इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ ये क्या कमाल दिखाते हैं –
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित स्क्वाड –
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रिटन पराग, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मयंक यादव, हर्षित राणा।
यह भी पढ़ें: अपनी शादी में नागा की एक्स वाइफ को नहीं भूलीं Sobhita Dhulipala , सामंथा रुथ प्रभु को किया कॉपी