India'S Brave Player Out Of England Series
IND vs ENG

IND vs ENG: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो गई है। इस श्रृंखला को मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 3 – 1 से अपने नाम किया। अब टीम इंडिया को अपनी अगली द्विपक्षीय सीरीज इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ खेलनी हैं। दोनों देशों के बीच भारतीय सरजमीं पर 5 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मुकाबलों की वनडे श्रृंखला खेली जाएगी। हालांकि, नीली जर्सी वाली टीम का एक धाकड़ खिलाड़ी अंग्रेजों के खिलाफ मुकाबले नहीं खेल पाएगा। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

यह खिलाड़ी नहीं लेगा हिस्सा

Team India
Team India

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगभग सभी भारतीय खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया। मगर इसके बावजूद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी एक अलग छाप छोड़ी। उन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में 13.06 की औसत से 32 विकेट हासिल किये, जिसमें 3 फाइव विकेट हॉल भी शामिल हैं। जस्सी श्रृंखला के टॉप विकेट टेकर रहे और इसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया। हालांकि, आखिरी मुकाबले के दौरान जसप्रीत चोटिल हो गए थे।

यह भी पढ़ें: वरूण धवन के लिए नया साल बना काल, पहले ही महीने में हुआ 160 करोड़ का नुकसान, वजह जान रह जाएँगे हैरान

चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

सिडनी टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान 10 ओवर गेंदबाजी की थी और 2 विकेट भी हासिल किए। मगर दूसरी पारी में वो गेंदबाजी नहीं पाए। जस्सी को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी रिपोर्ट के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दे गई। प्रसिद्ध कृष्णा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जरूर कहा कि बुमराह को पीठ में ऐंठन की समस्या है, लेकिन वे चोट की गंभीर के बारे में नहीं बता सके।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से हुए बाहर

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

अटकलें लगाई जा रही है कि इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू हो रही टी20 सीरीज और फिर 3 मैचों की वनडे श्रृंखला में भी जसप्रीत बुमराह हिस्सा नहीं ले पाएंगे। अगर ऐसा होता है, तो यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा। क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की अंतिम तैयारियों के रूप में देखा जा रहा था।

यह भी पढ़ें: 59 की उम्र में मौत से डर रहे हैं सलमान खान, जान बचाने के लिए अपने चारों ओर बनाया ये खास घेरा