IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी एंडरसन- तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का पांचवां और आखिरी मुकाबला आज यानी 31 जुलाई से लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन सामने आने के साथ ही कप्तान शुभमन गिल के टीम चयन पर सवाल उठने लगे है।
कई सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि पांचवें टेस्ट (IND vs ENG) की प्लेइंग इलेवन में गिल ने तीन ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिनका चयन खुद उनकी रणनीति पर भारी पड़ सकता है, और भारत की हार का कारण बन सकते है।
इन 3 खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में लेकर गिल ने खुद पैरों पर मारी लात

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है, इस मैच में शुभमन गिल एंड कंपनी तीन बदलाव के साथ मैदान में उतरी है। आपको बता दें, इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव देखने को मिले है, जिसमें ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह की जगह ध्रुव जुरेल, करुण नायर और प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
अब ये प्लेइंग इलेवन सामने आने के बाद भारतीय फैंस भड़क उठे है। और कप्तान गिल के टीम चयन पर सवाल उठा रहे है। फैंस का मानना है कि यशस्वी जायसवाल, करुण नायर और प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन इस श्रृंखला में बेहद निराशाजनक रहा है। ऐसे में उन्हें आखिरी टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल करना मानो भारत की हार को न्योता देने जैसा है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…..30 चौके और 8 छक्के, सरफराज खान ने बरपाया बल्ले से कहर, चुटकियों में ठोका तिहरा शतक
फैंस कर रहे ट्रोल
भारत (IND vs ENG) की प्लेइंग इलेवन सामने आने के बाद फैंस भड़क उठे है, और कप्तान गिल और मैनेजमेंट के चयन पर सवाल उठा रहे है। एक यूजर ने कहा कि, ऐसा लग रहा है मानो टीम में जीतने की कोई मंशा ही नहीं है। करुण नायर और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी बार-बार असफल होने के बावजूद लगातार मौके पा रहे हैं। उधर, यशस्वी जायसवाल की बात करें तो शुरुआत में कुछ अच्छी पारियों के बाद वे लगातार गैर-जिम्मेदाराना बल्लेबाज़ी कर रहे हैं।
तो दूसरे यूजर ने कहा कि मुझे हैरानी है कि हरी पिच पर अर्शदीप को कैसे नज़रअंदाज़ किया जा रहा है, खासकर जब प्रसिद्ध ने पहले दो टेस्ट मैचों में कुछ खास नहीं किया है। कुलदीप की बात न करें, मुझे लगता है कि अब यह बात अच्छी तरह से स्थापित हो चुकी है कि वह सभी शासनों में भारतीय टीम में सबसे ज़्यादा नज़रअंदाज़ किए जाने वाले खिलाड़ी हैं।
🚨 Toss and Team Update 🚨
England win the toss in the 5th Test and elect to field.
A look at #TeamIndia's Playing XI for the 5th and Final Test 👌👌
Updates ▶️ https://t.co/Tc2xpWNayE#ENGvIND pic.twitter.com/fxzEfXEzLA
— BCCI (@BCCI) July 31, 2025
IND vs ENG: पांचवें टेस्ट में भारत की प्लेइंग XI
शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
यह भी पढ़ें: केएल राहुल ने तोड़ दिया दिल्ली कैपिटल्स से नाता? IPL 2026 में इस टीम में आएंगे नजर