IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में मेजबान भारत 2 – 0 से आगे चल रहा है। सूर्या एंड कम्पनी ने पहले कोलकाता में अंग्रेजों को धूल चटाई और फिर चेन्नई में भी रोमांचक जीत हासिल की। अब दोनों देशों के बीच श्रृंखला का तीसरा मैच मंगलवार को राजकोट में खेला जाएगा।
टीम इंडिया चाहेगी कि इस मुकाबले को जीतकर सीरीज भी सील कर ली जाए। ऐसे में टीम मैनेजमेंट और कप्तान बेस्ट कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे।
हार्दिक पांड्या हुए बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या बाहर हो सकते हैं। उन्हें अग्रेजों के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है। ऐसे में उनका वर्ल्डलोड मैनेज करने के लिए उन्हें ब्रेक दिया जा सकता है। उनके स्थान पर शिवम दुबे को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है। इतना ही नहीं रवि बिश्नोई को भी राजकोट टी20 से ड्रॉप किये जाने की काफी ज्यादा संभावना है।
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस के होठों पर पिटबुल ने काटा, आनन-फानन में हुई सर्जरी, चेहरे पर आए 120 टांके
यह गेंदबाज लेगा जगह
रवि बिश्नोई के स्थान पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक्शन मोड में नजर आ सकते हैं। राजकोट में भारत को 4 स्पिनर्स की जरुरत नहीं पड़ेगी। वहीं, हार्दिक के गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज आक्रमण थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है। यही वजह है कि शमी का खेलना लगभग तय नजर आ रहा है। आइये राजकोट T20 के लिए भारत कि प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं –
बल्लेबाज: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल
ऑलराउंडर: शिवम दुबे, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल
गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती
राजकोट टी20 के लिए भारत संभावित की संभावित प्लेइंग XI –
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।