IND vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन दिखाया है। मेजबानों ने यह श्रृंखला 4 – 1 से अपने नाम की। अब दोनों देशों के बीच 6 फरवरी से 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है। आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह भारत और इंग्लैंड की यह आखिरी द्विपक्षीय सीरीज है। ऐसे में दोनों टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगे। इसी बीच भारतीय खेमे में एक दमदार खिलाड़ी की एंट्री होने जा रही है –
IND vs ENG: इस खिलाड़ी की होगी एंट्री
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs ENG) के लिए भारतीय स्क्वाड में सलामी बल्लेबाज के रूप में कई खिलाड़ियों के विकल्प हैं। कप्तान रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पारी का आगाज करने के प्रबल दावेदार हैं। मगर इन सबसे अलावा अभिषेक शर्मा को भी टीम में जगह दी जा सकती है। उन्होंने जिस तरह से इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 में बल्लेबाजी, उसने सभी का दिल जीत लिया। यही वजह है कि चयनकर्ता उन्हें ओडीआई सीरीज में भी आजमाना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें : भारत का वो गेंदबाज, जिसने अपने डेब्यू से ही मचाया था धमाल, लेकिन 3 मैच खेलकर ही हो गया गायब
फॉर्म का करना चाहेंगे इस्तेमाल
अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टी20 में महज 54 गेंदों पर 13 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 135 रन की तूफानी पारी खेली। यह टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए उच्चतम स्कोर भी है। ऐसे में अब चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट उनकी इस फॉर्म का इस्तेमाल करना चाहेंगे।
अभिषेक पहले वनडे (IND vs ENG) में कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं। साथ ही विकेटकीपिंग की भूमिका के लिए भी ऋषभ पंत को आजमाया जा सकता है। ऐसे में केएल राहुल भी प्लेइंग इलेवन से बाहर रहेंगे। बहरहाल आइये इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारत की अंतिम एकादश पर नजर डालते हैं –
1st ODI में भारत की संभावित प्लेइंग XI –
रोहित शर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
यह भी पढ़ें : ग्रैमी अवॉर्ड 2025 पहुंची अमेरिकन रैपर की वाइफ ने पार की बेशर्मी की हदें, सरेआम उतारे अपने कपड़े, वायरल हुआ VIDEO