IND vs ENG: टी20 सीरीज में इंग्लैंड को रौंदने के बाद अब भारतीय टीम वनडे सीरीज में भी अंग्रेजों को धूल चटाने उतरेगी। आपको बता दें, भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार, 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। पहले मैच में भारत की प्लेइंग 11 कैसी होगी इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है। तो आइए जानते है इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
रोहित-गिल करेंगे ओपनिंग
वनडे टीम (IND vs ENG) में भारत का टॉप ऑर्डर पहले से ही फिक्स है। कप्तान रोहित शर्मा और युवा स्टार शुभमन गिल सलामी जोड़ी के तौर पर पारी की शुरुआत करते दिखेंगे। इसके बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली का खेलना तय माना जा रहा हैं। विराट ने 2023 वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी फॉर्म दिखाने के लिए विराट के पास अच्छा मौका है। इसके बाद चार नंबर पर श्रेयस अय्यर की जगह भी फिक्स है।
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह के चोटिल होते ही गौतम गंभीर को आई अपने पुराने हथियार की याद, हर 40वीं गेंद पर चटकता है विकेट
कुलदीप-अर्शदीप को नहीं मिला मौका !
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होने वाली वनडे सीरीज के पहले मैच को लेकर माना जा रहा है कि चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जायेगा। टीम इंडिया मैनेजमेंट हर्षित राणा के हालिया प्रदर्शन को देख कर उनका वनडे में भी डेब्यू करा सकती है। ऐसे में मैनेजमेंट हर्षित और मोहम्मद शमी पर तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी सौंप सकता है। बाकी इन दोनों का साथ देने के लिए हार्दिक पांड्या भी रहेंगे।
इस खिलाड़ी की हुई सरप्राइस एंट्री
इसके अलावा स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के साथ वरुण चक्रवर्ती को मौका मिलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। आपको बता दें, इस मिस्ट्री स्पिनर को आखिरी वक्त वनडे टीम में शामिल किया गया है। वरुण चक्रवर्ती ने अंग्रेजों के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा 14 विकेट झटके थे। ऐसे में वनडे सीरीज में भी उनकी प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी।
इन 3 विवादों ने बिगाड़ा पृथ्वी शॉ का खेल, छोटी उम्र में ही संन्यास लेने की आ गई नौबत