IND vs ENG: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र में भारत की अंतिम द्विपक्षीय श्रृंखला है। टीम इंडिया को इस डब्लूटीसी चक्र का फाइनल खेलना है, तो उन्हें कंगारुओं के खिलाफ यह सीरीज 3 – 1 अंतर से जीतनी होगी, जो काफी मुश्किल है। अगर रोहित एंड कम्पनी यह श्रृंखला नहीं जीतती है, तो भारतीय स्क्वाड में कई बड़े बदलवा हो सकते हैं और इसका आगाज इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) के साथ हो जाएगा।
इंग्लैंड दौरे के लिए होगा बदलाव
भारत को अपनी अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ उन्ही के घर पर खेलनी है। दोनों देशों के बीच 5 मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र में भारत का पहला असाइनमेंट होगा। ऐसे में भारतीय स्क्वाड में आपको कई बड़े बदलाव दिखाई दे सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को ड्रॉप किया जा सकता है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फ्लॉप साबित हुए हर्षित राणा की भी छुट्टी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: बारिश ने बचाई भारत की लाज, गिरते पड़ते टीम इंडिया ने बराबरी पर खत्म किया गाबा टेस्ट
यह खिलाड़ी संभालेगा कमान
रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान बनने के लिए इस समय दो प्रबल दावेदार शुभमन गिल और ऋषभ पंत हैं। दोनों ने ही टेस्ट क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। ऐसे में इनमें से किसी एक को कप्तान और दूसरे को उपकप्तान नियुक्त किए जाने की काफी ज्यादा संभावना है।
इसके अलावा आपको इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) के लिए भारतीय स्क्वाड में कुछ नए चेहरे भी नजर आ सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि भारत की स्क्वाड कैसी हो सकती है।
नए चेहरे आएंगे नजर
इंग्लैंड और भारत (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून 2025 से खेली जाएगी। इस श्रृंखला के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मौका मिलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भले ही अच्छा प्रदर्शन दिखाया, लेकिन इंग्लैंड की परिस्थितयों में वे अधिक कारगर साबित नहीं होंगे। उनके स्थान पर भारतीय स्क्वाड में अतिरिक्त तेज गेंदबाज शामिल किए जा सकते हैं। मयंक यादव, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसी खिलाड़ी आपको टीम में नजर आ सकते हैं।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –
शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडीक्कल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुन्दर, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आकाशदीप, मयंक यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।