IND vs ENG : भारतीय क्रिकेट टीम को जून में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। हालांकि इस सीरीज को लेकर टीम इंडिया की तैयारी जोरों पर है, लेकिन हाल के महीनों में टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन भी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी ही सरजमीं पर 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी टीम 1-3 से हार गई थी।
इस हार के चलते भारत पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने से चूक गया। टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब कुछ दिग्गज खिलाड़ी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के बाद अपने टेस्ट करियर को अलविदा कहने की तैयारी में हैं।
IND vs ENG सीरीज में आखिरी बार दिखेगा यह दिग्गज !
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) निर्णायक मानी जा रही है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे पर भारत की हार के बाद रोहित की कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों पर सवाल उठे हैं।
रोहित ने भारत के लिए अब तक 67 टेस्ट मैचों में 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 रन है। हाल के प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि इस सीरीज (IND vs ENG) के बाद रोहित टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
विराट का खराब फॉर्म बढ़ा रहा है संन्यास की अटकलें
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज (IND vs ENG) के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के भी इस प्रारूप से संन्यास की अटकलें तेज हो गई हैं, कारण वह टेस्ट क्रिकेट में लगातार संघर्ष कर रहे हैं। हाल ही में संपन्न बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान विराट का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा।
विराट ने 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में सिर्फ 23.75 की औसत से 190 रन बनाए। सबसे बड़ी चिंता की बात यह रही कि विराट 8 बार विकेट के पीछे कैच आउट हुए। जिसके बाद माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज (IND vs ENG) उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज हो सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की सीरीज हार के बाद विराट के फॉर्म पर काफी सवाल उठे हैं और क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि वह भी इंग्लैंड सीरीज (IND vs ENG) के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
फिटनेस के चलते मोहम्मद शमी ले सकते हैं बड़ा फैसला
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनका टेस्ट करियर अब अंतिम पड़ाव पर नजर आ रहा है। शमी ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए कई अहम मुकाबले जिताए हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से वह लगातार फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे हैं।
कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो शमी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं ताकि वह अपनी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए सीमित ओवरों के क्रिकेट और फ्रेंचाइजी लीग्स में खेलना जारी रख सकें।
यह भी पढ़ें-‘उनकी बल्लेबाज़ी जबरदस्त…..’ हार के बाद वैभव सूर्यवंशी के मुरीद हुए शुभमन गिल, बंधे उनकी तारीफों के पुल