IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज (IND vs ENG) के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है, जिसमें कई चौंकाने वाले नाम देखने को मिले हैं। करुण नायर और ईशान किशन की टीम में वापसी हुई है, जबकि श्रेयस अय्यर को बाहर रखा गया है।
चयनकर्ताओं के इस फैसले ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है, क्योंकि कई अनुभवी नामों को नजरअंदाज किया गया है। टीम में कुछ युवा चेहरों को भी मौका दिया गया है, जिससे साफ है बोर्ड भविष्य की तैयारी कर रहा है।
ईशान किशन और करुण नायर की वापसी
भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए की टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मुकाबले खेलेगी और यह टीम भी इंडिया ए की है, जिसमें लंबे समय से बाहर चल रहे ईशान किशन, करुण नायर, और शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें-टीचर ने 4 साल के मासूम को मारा ऐसा थप्पड़, कान-मुंह से निकला खून, तड़पते-तड़पते हुई दर्दनाक मौत
IND vs ENG सीरीज से पहले इंडिया ए टीम घोषित
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार (16 मई) को इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) के लिए इंडिया ‘ए’ टीम की घोषणा की। टीम की कप्तानी अनुभवी ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है, जबकि ध्रुव जुरेल को उपकप्तान और विकेटकीपर की भूमिका मिली है।
इस दौरे (IND vs ENG) के लिए सरफराज खान की आखिरकार वापसी हो गई है। वहीं घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले शार्दुल ठाकुर को भी इसका इनाम मिला है। इनके अलावा करुण नायर, नितीश रेड्डी, तुषार देशपांडे, तनुष कोटियन को भी मौका मिला है।
इंडिया ‘A’ की टीम भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो फर्स्ट क्लास मैच कैंटरबरी और नॉर्थम्प्टन में खेलेगी पहला मैच 30 मई से और दूसरा मैच 6 जून को खेला जाएगा। टीम को दूसरे मुकाबले से पहले साई सुदर्शन और गिल का साथ मिलेगा।
ईशान किशन होंगे दूसरे विकेटकीपर
इंडिया ‘A’ की तेज गेंदबाजी यूनिट बेहद मजबूत दिखाई दे रही है। इसमें खलील अहमद, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा और अंशुल कम्बोज जैसे पेसर्स शामिल हैं। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल निभाएंगे, जबकि ईशान को बतौर बैकअप विकेटकीपर रखा गया है।
इंडिया ‘A’ टीम इस प्रकार है:
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कम्बोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।

