Team India: टीम इंडिया 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस श्रृंखला के लिए भारतीय स्क्वाड की घोषणा काफी पहले हो चुकी है। चयनकर्ताओं ने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और मोहम्मद शमी समेत लगभग रेगुलर स्क्वाड को चयनित किया है। मगर ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार इस श्रृंखला के अंतिम 4 मैचों के लिए टीम इंडिया (Team India) में बड़े बदलाव किये जा सकते हैं। आइये आपको बताते है कि किन खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है –
इन खिलाड़ियों को चमकी किस्मत
दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया (Team India) को केवल इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 और वनडे श्रृंखला खेलनी है। ऐसे में यहां भारत ऐसे खिलाड़ियों को खेलने का मौका देगा चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलने के दावेदार हैं।
यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बैकअप सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना गया है। इसलिए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने का मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा कुलदीप यादव और ऋषभ पंत को भी 20 ओवर प्रारूप में खेलने को कहा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: इन 2 खिलाड़ियों की हरकत पर भड़के गंभीर-रोहित, न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से निकाला बाहर
श्रेयस – राहुल भी खेलेंगे टी20
यशस्वी जायसवाल और कुलदीप यादव के अलावा श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को भी इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम 4 टी20 सीरीज में खेलने के लिए कहा जा सकता है। इन दोनों ने पिछले लम्बे समय से नीली जर्सी (Team India) में वाइट बॉल क्रिकेट नहीं खेला है, इससे इन्हे अपनी लय हासिल करने का समय मिलेगा।
साथ ही कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट को प्लेइंग इलेवन तैयार करने के लिए सही मापदंड मिलेंगे। आइये आपको बताते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम 4 टी20 में भारत की स्क्वाड कैसी हो सकती है –
अंतिम 4 टी20 के लिए Team India –
संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में हुई भारत की एंट्री, पाकिस्तान की मेहरबानी से ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड नहीं, इस टीम से होगी भिड़ंत