Ind Vs Eng

इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे को लेकर भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट में इस वक्त काफी ज्यादा विचार विमर्श किया जा रहा है और सबसे ज्यादा माथापच्ची अगर किसी भूमिका को लेकर है तो वह यह है कि आखिर इंग्लैंड दौरे पर भारत का टेस्ट कप्तान कौन होगा. शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत जैसे कई खिलाड़ी है जिनके बारे में विचार किया जा रहा है लेकिन अचानक एक ऐसा नाम सामने आ चुका है जो पिछले 2 साल से टीम इंडिया से बाहर है

लेकिन अब इस खिलाड़ी की कप्तान के रूप में इंग्लैंड दौरे पर वापसी संभव मानी जा रही है. खासकर विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम इंडिया में अनुभव की इतनी ज्यादा कमी हो चुकी है कि मैनेजमेंट इस खिलाड़ी को अचानक कप्तानी दे भी सकती है.

IND vs ENG: इस खिलाड़ी को इंग्लैंड दौरे पर मिली कप्तानी

Ind Vs Eng

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं अजिंक्य रहाणे हैं जिन्हें इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) पर अचानक कप्तानी सौंपी जा सकती है. यह बात भी सच है कि अब टीम मैनेजमेंट पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहती है. खासकर सीनियर खिलाड़ियों को तो टीम में शामिल करने के बारे में वह नहीं सोच रही है लेकिन सच्चाई यह है कि अजिंक्य रहाणे अभी उतने भी बूढ़े नहीं हुए हैं जितना उन्हें बताया जा रहा है.

उनकी उम्र में कई खिलाड़ी खेलते हैं और अच्छा खेलते हैं. आईपीएल में उन्होंने इस बात को बखूबी साबित किया है कि उनकी फिटनेस को लेकर मैनेजमेंट किसी तरह का कोई चिंता नहीं कर सकती है जिन्होंने रणजी और ईरानी ट्रॉफी में अपनी टीम को जीत दिलाने का काम किया है. अजिंक्य रहाणे ने अपने आप को एक मजबूत लीडर के रूप में साबित किया है जिनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने 2020 से 2021 में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया था. यही वजह है कि इंग्लैंड दौरे पर इस खिलाड़ी की दावेदारी मजबूत नजर आ रही है.

दर्ज हैं कई बड़े रिकॉर्ड

Ind Vs Eng

अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ी के टीम में होने से युवा खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा जिन्होंने अपने करियर में 62 की औसत से 23 फर्स्ट क्लास सेंचुरी लगाने का काम किया है. इस खिलाड़ी के अंदर यह क्षमता नजर आती है कि कोई भी मुश्किल और चुनौती पूर्ण स्थिति के लिए वह हमेशा तैयार रहते हैं. इसके अलावा रहाणे के आने से टीम के मिडिल ऑर्डर में अनुभव की कमी की समस्या दूर होगी.

रहाणे ने इंग्लैंड (IND vs ENG) में खेले गए 10 टेस्ट में दो शतक और दो अर्धशतक की मदद से 592 रन बनाए हैं जो इस बात की गवाही दे रहे हैं की रहाणे को इंग्लैंड दौरे पर इस भूमिका में उतारना चाहिए लेकिन फिर भी आखिरी फैसला मैनेजमेंट का होगा.

बेहद अहम है यह सीरीज

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जो कई मायने में अहम है क्योंकि भारत को इस सीरीज के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत करनी है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की अग्नि परीक्षा यहां होगी क्योंकि टीम में इस वक्त सीनियर खिलाड़ी की कमी नजर आ रही है जिस कारण मैनेजमेंट एक अच्छी रणनीति के साथ यहां उतरना चाहेगी.

Read Also: RCB की IPL ट्रॉफी हुई पक्की, प्लेऑफ़ में इस मैच विनर खिलाड़ी की वापसी से टीम हुई मजबूत