IND vs ENG: टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद 3 मुकाबलों की वनडे श्रृंखला भी खेलनी है। दोनों देशों के बीच पहला ओडीआई 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह भारत और इंग्लैंड का आखिरी द्विपक्षीय असाइनमेंट है। ऐसे में वे यहां अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने की कोशिश करेंगे। बहरहाल आइये आपको बताते हैं कि पहले वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी –
IND vs ENG: शमी – पंत होंगे बाहर
धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लम्बे समय के बाद भारतीय स्क्वाड में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट (IND vs ENG) में खेले अपने कमबैक टी20 मुकाबले में निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया था। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी कप्तान रोहित शर्मा अर्शदीप सिंह को प्राथमिकता दे सकते हैं। वहीं, उनके जोड़ीदार के रूप में हर्षित राणा को मौका मिलने की संभावना है। उन्होंने अपने टी20 डेब्यू मैच में काफी कमाल का प्रदर्शन दिखाया था।
ऋषभ पंत को भी नहीं मिलेगी जगह
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिलना लगभग नामुकिन है। उन्हें स्क्वाड में महज बैकअप विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी और ओडीआई सीरीज में केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। उन्होंने एकदिवसीय प्रारूप में लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखाया है, जबकि ऋषभ के वनडे क्रिकेट में आंकड़ें अच्छे नहीं हैं।
IND vs ENG वनडे सीरीज में भारत की संभावित प्लेइंग XI –
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।