IND vs ENG: टीम इंडिया का अगला असाइनमेंट इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज है। दोनों देशों के बीच पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा। इस श्रृंखला के लिए भारतीय की स्क्वाड में मोहम्मद शमी समेत कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को जगह दी गई है। ऐसे में आइये आपको बताते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले (IND vs ENG) में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी –
IND vs ENG: इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
इंग्लैंड के खिलाफ इस श्रृंखला में एक बार फिर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की जोड़ी पारी का आगाज करती हुई नजर आएगी। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर धमाल मचाते हुए तिलक वर्मा ने भी प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, लम्बे समय के बाद धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी टीम इंडिया की जर्सी पहने हुए नजर आएंगे। आइये आपको बताते हैं कि भारत के कोनसे ग्यारह खिलाड़ी मैदान (IND vs ENG) पर उतरेंगे –
यह भी पढ़ें: 15 साल की शादी टूटते ही बिखरा ये बॉलीवुड एक्टर, सोशल मीडिया पर कर दिया बड़ा ऐलान
IND vs ENG: ऐसी होगी भारत की प्लेइंग XI –
बल्लेबाज: संजू सैमसन के साथ एक बार फिर अभिषेक शर्मा पारी का आगाज करेंगे। तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा ने अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, चौथे पायदान पर खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव मैदान पर उतरेंगे एवं पांचवे स्थान पर रिंकू सिंह की जगह भी तय है।
ऑलराउंडर: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में भारत के लिए हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के रूप में दो हरफनमौला खिलाड़ी मैदान पर उतर सकते हैं।
गेंदबाज: तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के ऊपर होगी, जिसमें हार्दिक पांड्या भी उनका साथ देंगे। इसके अलावा स्पिन डिपार्मेंट का भार वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई पर होगा।
पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI –
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।