Ind-Vs-Eng-Rahane-Pujara-Out-Shami-Karun-Hardik-Enter-Indias-Squad-Changed-For-England-Series

IND vs ENG: आईपीएल की समाप्ति के बाद टीम इंडिया को जो इंग्लैंड का दौरा करना है, वह कई मायने में अहम होने वाला है क्योंकि इस दौरे के साथ ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत करेगा. इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर भारत को जो पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, वह जून से शुरू होगी और अगस्त के पहले सप्ताह में इसका समापन होगा, जिसमें एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है, जो सालों से बाहर है. वहीं कुछ रेगुलर खिलाड़ी बाहर भी हो सकते हैं.

IND vs ENG: रोहित शर्मा को मिलेगी कप्तानी की जिम्मेदारी

Ind Vs Eng

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बुरी तरह हारने के बाद ऐसा लगा नहीं था कि मैनेजमेंट दोबारा से इस फॉर्मेट की कमान रोहित शर्मा को देगी लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद रोहित की दावेदारी मजबूत नजर आ रही है,

जिस वजह से मैनेजमेंट फिर से उन पर भरोसा करना चाहती है जहां रोहित की कप्तानी में भारत के पास शानदार तरीके से इस सीरीज में जीतने का मौका होगा. वहीं उप कप्तान के तौर पर शुभमन गिल पर भरोसा जताया जा सकता है, जो वाइट बाँल के बाद टेस्ट में भी इस भूमिका को निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

रहाणे- पुजारा बाहर

Ind Vs Eng

टेस्ट क्रिकेट के एक मजबूत स्तंभ माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की इस दौरे (IND vs ENG) पर वापसी मानी जा रही थी, लेकिन अब अचानक स्क्वाड में बदलाव किया जा रहा है और इन दोनों ही खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, जो काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं क्योंकि भारत के पास इस वक्त कई ऐसे मजबूत विकल्प मौजूद है जो इन खिलाड़ियों से भी बेहतर खेल दिखा रहे हैं और मैनेजमेंट उन पर भरोसा जताना चाहती है.

शमी- करूण- हार्दिक की वापसी

इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर लगभग 8 साल बाद तिहरा शतकवीर करुण नायर की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है जिन्होंने इस वक्त घरेलू टेस्ट क्रिकेट में काफी ज्यादा रन बनाने का काम किया है. यही वजह है कि उनकी दावेदारी इस दौरे के लिए मजबूत नजर आ रही है, जो टीम को मिडिल ऑर्डर में मजबूती प्रदान करेंगे.

ठीक इसी तरह सालों बाद हार्दिक पांड्या भी टेस्ट फॉर्मेट में वापसी कर सकते हैं जिन्होंने आज से लगभग 7 साल पहले भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था. इसके अलावा भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर भारत की जर्सी में कमाल दिखा सकते हैं जिन्होंने कई दफा अपनी गेंदबाजी से भारत को बड़े-बड़े मुकाबले में जीत दिलाई है।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विराट कोहली, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरैल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह.

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: भारत-पाकिस्तान में छिड़ी बड़ी जंग, बीच में बंद होने जा रहा है आईपीएल 2025!