IND vs ENG: टीम इंडिया को इस साल इंग्लैंड की मेजबानी करनी है। जिसके तहत दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने जा रहा है। जिसके लिए बीसीसीआई जल्द ही भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर सकती है। इन सब के बीच फैंस इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड चुन रहे है। तो आइए जानते हैं कैसी हो सकती है इस सीरीज में कैसी हो सकती भारत की संभावित टीम.…
IND vs ENG: रोहित शर्मा होंगे कप्तान
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 6 फरवरी से होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की बागडोर स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास ही रहने वाली है। आपको बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए रोहित 50 ओवर के फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर का सिलेक्शन भी एकदिवसीय टीम के लिए पक्का माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: चहल से तलाक की खबरों के बीच धनश्री वर्मा ने ढूंढा अपना सुकून, सोशल मीडिया पर तस्वीरें देख फैंस भी हुए हैरान
रियान पराग- कुलदीप यादव को मौका
इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ वनडे सीरीज में रियान पराग को मौका दिया जा सकता है। वही फिनिशर के लिए सूर्यकुमार यादव को कई बार वनडे टीम में मौका दिया गया है लेकिन उनका प्रदर्शन साधारण रहा है ऐसे में उनके विकल्प में रियान पराग को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। BCCI पराग पर मेहरबान भी रहती है और उन्होंने कई बार प्रदर्शन भी किया है। इसके अलावा कुलदीप यादव को भी इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है। कुलदीप लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर है। ऐसे में माना जा रहा है कि मैनेजमेंट इंग्लैंड के खिलाफ उनकी वापसी कर सकती है।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की 16 सदस्यीय संभावित टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर. विराट कोहली, संजू सैमसन, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती