Rohit Sharma Reacted On Pakistani Player Did Not Get Visa For India

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र में यह भारत का तीसरा और बेहद महत्वपूर्ण असाइनमेंट है। ऐसे में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली चयनसमिति ने विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत कई सभी दिग्गज खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया है।

हालांकि, इंग्लैंड क्रिकेट टीम को यह श्रृंखला (IND vs ENG) शुरू होने से पहले ही एक बड़ा झटका लगा है। भारत के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लिश टीम का हिस्सा पाकिस्तानी मूल के शोएब बशीर (Shoaib Bashir) को वीजा संबंधी मुश्किलों के कारण भारत आने की अनुमति नहीं मिली है। अब इस मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

IND vs ENG: रोहित शर्मा ने दी पाकिस्तानी खिलाड़ी पर प्रतिक्रिया

Rohit Sharma
Rohit Sharma

गुरुवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे सीरीज के पहले मुकाबले की पूर्व संध्या पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए। इसी दौरान उन्होंने पाकिस्तान मूल के इंग्लिश स्पिनर शोएब बशीर की वीजा संबंधी समस्यायों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। रोहित ने कहा,

“वह (शोएब बशीर) पहली बार यहां आ रहे हैं। वैसे, मैं वीजा दफ्तर में बैठकर फैसले नहीं लेता, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले सकेंगे। बतौर कप्तान मुझे हताशा हो रही है। उन्होंने दिसंबर में ही टीम का ऐलान कर दिया था और अब बशीर को वीजा नहीं मिला। इन हालात का सामना करने वाले वो पहले क्रिकेटर नहीं हैं। मैने कई खिलाड़ियों के साथ खेला है, जिन्हें ऐसे हालात का सामना करना पड़ा है।”

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया का कप्तान बनेगा ये धाकड़ गेंदबाज, खुद किया कंफर्म

IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने भी जाहिर की निराशा

Ben Stokes
Ben Stokes

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी इस मुद्दे पर निराशा जाहिर की है। उन्होंने कहा, “कप्तान के रूप में मुझे यह विशेष रूप से निराशाजनक लगता है। हमने दिसंबर के मध्य में टीम की घोषणा की थी, मैं उसके (शोएब बशीर के) लिए निराश हूं। मैं नहीं चाहता था कि इस तरह की स्थिति से उसे इंग्लैंड टेस्ट टीम में होने का पहला अनुभव मिले।”

आपको बता दें कि पाकिस्तानी मूल के इंग्लैंड के लिए खेलने वाले 20 वर्षीय क्रिकेटर शोएब बशीर को अनसुलझे वीजा मुद्दों के कारण अबू धाबी में टीम के प्रशिक्षण शिविर से वापस घर लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा। वे बाकि टीम के साथ भारत नहीं आ सके हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: पुजारा-सरफराज नहीं बल्कि इस खिलाड़ी ने विराट कोहली को किया रिप्लेस, रणजी में लगा चुका है रनों का अंबार

"