IND vs ENG : भारतीय घरेलु क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी 2024-25 का रोमांच जारी है। रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण का आगाज 23 जनवरी से हो चुका है। जिसमें टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी खेलते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें, रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के पहले मैच की पहली पारी में कई स्टार खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए है। जिनमें शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। ऐसे में माना जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) से इन खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है।
इंग्लैंड दौरे से इन दिग्गज खिलाड़ियों को होगी छुट्टी!
भारत को अपनी अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ उन्ही के घर पर खेलनी है। दोनों देशों के बीच 5 मैचों की श्रृंखला जून और अगस्त में खेली जाएगी। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र में भारत का पहला असाइनमेंट होगा। ऐसे में भारतीय स्क्वाड में आपको कई बड़े बदलाव दिखाई दे सकते हैं। कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को ड्रॉप किया जा सकता है। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि ये खिलाड़ी रणजी में भी फ्लॉप साबित हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: टी-20 सीरीज के बीच टीम पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, सूर्या और संजू समेत कई क्रिकेटरों का होगा डोपिंग टेस्ट
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
हाल ही में खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में मुंबई के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए चयनकर्ताओं को ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। आपको बता दें, अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति द्वारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टेस्ट टीम में नजरअंदाज किए जाने के बाद ठाकुर ने यह प्रदर्शन किया। ऐसे में इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका दिया जा सकता है।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की संभावित स्क्वाड
अभिमन्यु ईश्वरन, अग्नि चोपड़ा, साईं सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, ईशान किशन, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मयंक यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल।
यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद भी नहीं रुक रही धोनी की कमाई, जानिए किन तरीकों से कमा रहे हैं पूर्व क्रिकेटर