Ind-Vs-Eng-Team-India-Announced-For-Odi-And-T20-Series-For-England-Series

IND vs ENG: आगामी समय में देखा जाए तो भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ कई अहम सीरीज खेलनी है, जिसके लिए अभी से ही तैयारी शुरू हो चुकी है और अब वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम ने अपने स्क्वाड की भी घोषणा कर दी है, जिसमें एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.

दरअसल दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, जहां टी-20 सीरीज की शुरुआत 28 जून से वही वनडे सीरीज का आगाज 16 जुलाई से होने जा रहा है, जिसके लिए भारत का मजबूत स्क्वाड सामने आ चुका है.

IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज के लिए हुई टीम इंडिया की घोषणा

Ind Vs Eng

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान किया जा चुका है जहां दोनों ही फॉर्मेट में हरमनप्रीत कौर को कप्तानी दी गई है. वही स्मृति मंधाना को सलामी बल्लेबाज और उप कप्तान के रूप में उतारने का फैसला लिया गया है. शेफाली वर्मा जो कि अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है उनकी टीम में वापसी हुई है. साथ ही साथ सायाली सतघरे ने भी टीम इंडिया में कम बैक किया है.

आगामी वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए यह सीरीज (IND vs ENG) काफी अहम होने वाली है जिसमें उसे इंग्लैंड जैसी टीम का सामना करना है क्योंकि भारतीय टीम के विश्व कप टीम का फैसला लगभग निश्चित रूप से इसी टीम से होगा जहां खिलाड़ी अपने आप को भरपूर रूप से साबित करना चाहेंगे.

इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

Ind Vs Eng

त्रिकोणीय सीरीज में खेलने वाली काशवी गौतम की जगह क्रांति गौर को टीम में मौका दिया गया है. इसके अलावा वनडे सीरीज (IND vs ENG) में श्री चरणी, सूची उपाध्याय, अमनजोत कौर और स्नेह राणा को मैनेजमेंट ने बरकरार रखा है. हालांकि भारतीय टीम के स्क्वाड से तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और ऑफ स्पिनर श्रीलंका पाटिल को बाहर रखा गया है.

दरअसल रेणुका सिंह कंधे की सर्जरी के बाद चोट से जूझ रही है. वहीं दूसरी ओर श्रेयांका पाटिल जिन्होंने वूमेंस प्रीमियर लीग और घरेलू क्रिकेट में दमदार खेल दिखाया, इसके बावजूद भी उन्हें जगह नहीं मिली.

इंग्लैंड IND vs ENG के खिलाफ भारतीय महिला टी20 टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, नल्लापुरेड्डी चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे.

भारतीय महिला वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसबनीस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, नल्लापुरेड्डी चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे.

Read Also: 6,6,6,6,6,6….’ पृथ्वी शॉ का कहर! 220 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 22 गेंदों में जड़ डाला शतक