IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच इसी महीने 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद अब भारतीय टीम का भी ऐलान हो गया है। आपको बता दें, इस सीरीज (IND vs ENG) में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है।
जबकि अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। साथ ही टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है। तो आइए जानते है इंग्लैंड के खिलाफ कैसी है भारतीय टीम।
शमी की हुई वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार वापसी कर रहे हैं। चोट से उबरने के बाद वो रणजी ट्रॉफी और टी20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे। इसके अलावा वो अभी विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं। घुटने में सूजन की वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना गया था। लेकिन अब शमी इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ एक्शन दिखाने के लिए तैयार है।
इन खिलाड़ियों को मिला मौका
22 जनवरी से खेली जाने वाली इस टी20 सीरीज (IND vs ENG) में भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और वरुण चक्रवर्ती को भी टीम इंडिया में जगह मिली है। इसी के साथ अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को भी मौका दिया गया है। ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया है।
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।