IND vs ENG: मौजूदा समय में टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल में शिरकत करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद माना जा रहा है कि टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसके लिए सीनियर खिलाड़ी को बीसीसीआई भेज सकती है. हालांकि सीनियर खिलाड़ियों के आधिकारिक टुर से पहले माना जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की बी स्क्वाड पहुंच सकती है जहां टीम के युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपना शानदार प्रदर्शन दिखाने का मौका मिलेगा.
इस दौरे पर इंडिया की ए टीम दो अनऑफिशियल मैच खेलेगी जहां पहला मैच 4 जून से शुरू हो सकता है. टीम को अगला अंतरराष्ट्रीय दौरा 3 महीने बाद करना है, इसीलिए बीसीसीआई खाली नहीं बैठना चाहती है और उसने 3 महीने बाद की तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है.
IND vs ENG: ऋतुराज गायकवाड करेंगे कप्तानी
कई मौके पर टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने के साथ ही कप्तानी करने वाले ऋतुराज गायकवाड को एक बार फिर से यह जिम्मेदारी दी जा सकती है जो आईपीएल में भी चेन्नई सुपर किंग की कप्तानी करते नजर आते हैं. आपको बता दे कि ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में कई युवा और धुरंधर खिलाड़ियों को निखर कर सामने आने का मौका मिलेगा.
माना जा रहा है कि जून महीने में टीम इंडिया को जो इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है, उससे पहले टीम इंडिया की बी स्क्वाड ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर पहुंच सकती है, जिसमें भारत की युवा खिलाड़ियों पर शानदार प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी होगी.
आईपीएल के इन धुरंधर को टीम में मौका
आईपीएल में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले साई सुदर्शन को इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर इंडिया की बी टीम में शामिल किया जा सकता है जो मौजूदा समय में गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल के हर मैच में तहलका मचाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा आरसीबी के धुरंधर खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल को भी अहम भूमिका सौंपी जा सकती है जो मिडिल ऑर्डर में टीम को मजबूती देने का काम करेंगे.
इसके अलावा अभिमन्यु ईश्वर और तनुष्कोटियन जैसे युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर इंडिया की बी स्क्वाय्ड का हिस्सा हो सकते हैं जिन्हें अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिल सकता है ताकि आगे वह अपने आप को साबित कर सके.
इंग्लैंड IND vs ENG दौरे के लिए टीम इंडिया की बी स्क्वाड
साईं सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरण, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, बाबा इंद्रजीत, अभिषेक पोरल, ईशान किशन, केएल राहुल, यश दयाल, मानव सुथार, मुकेश कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी.
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. इंग्लैंड दौरे के लिए अभी टीम इंडिया के बी स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है.