Ind Vs Eng Team India Finalized For England Tour, Jaiswal - Rahul Will Open

IND vs ENG: इस वक्त भारत में खेले जाने वाले आईपीएल में एक से बढ़कर एक युवा और धुरंधर खिलाड़ी अपना कमाल दिखा रहे हैं. इस टूर्नामेंट के समापन के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है, जिसके साथ ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत करेगा और इसी के साथ टीम इंडिया के पास एक बार फिर से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने का शानदार मौका होगा.

ऐसे में माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कभी भी किया जा सकता है. इंग्लैंड की धरती पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा को खास जिम्मेदारी दी गई है.

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ रोहित होंगे कप्तान

Ind Vs Eng

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया जो टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) खेलेगी, उसमें रोहित शर्मा भारत की कप्तानी कर सकते हैं. भले ही उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा हो और टीम को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा हो. इसके बावजूद भी रोहित शर्मा पर बीसीसीआई एक बार फिर भरोसा जताना चाहेगी. ऐसे में उनके ऊपर यह जिम्मेदारी होगी कि वह अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाए और एक विस्फोटक पारी खेलें.

जयसवाल- राहुल करेंगे ओपनिंग

Ind Vs Eng

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में केएल राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे, जिनके अंदर भारत को शानदार शुरुआत दिलाने की क्षमता नजर आती है. हाल ही में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी और फिर आईपीएल में इस खिलाड़ी का बल्ला जमकर बोल रहा है जिनका साथ यशस्वी जयसवाल देंगे.

इसके अलावा टीम इंडिया से हमेशा अंदर बाहर होते रहे ऋतुराज गायकवाड इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. वही देखा जाए तो टीम इंडिया के बैकबोन कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह जो काफी लंबे समय से अपनी चोट की वजह से टीम से बाहर है, वह भी इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ इस सीरीज में वापसी कर सकते हैं जिससे टीम इंडिया पूरी तरह से मजबूत नजर आ रही है.

ये है पूरा शेड्यूल

भारत का आखिरी इंग्लैंड (IND vs ENG) में टेस्ट दौरा 2021 में हुआ था जो 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ. उस वक्त कोरोना काल के कारण दोनों ही टीमों को काफी ज्यादा परेशानी हुई थी. 20 से 24 जून के बीच टीम इंडिया को पहला टेस्ट मैच खेलना है. वही 2 से 6 जुलाई दूसरा टेस्ट मैच, 10 से 14 जुलाई तीसरा टेस्ट मैच, 30 से 27 जुलाई चौथा टेस्ट और 31 जुलाई से 4 अगस्त को पांचवा टेस्ट मैच खेलना है.

इंग्लैंड IND vs ENG के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, रियान पराग, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवार्थी और मोहम्मद सिराज.

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: पाकिस्तान को मिला अपना नया बाबर आज़म, सिर्फ चौकों – छक्कों में करता है गेंदबाजों से बात