IND vs ENG: ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया का अगला असाइनमेंट इंग्लैंड सीरीज है। दोनों देशों के बीच 22 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस श्रृंखला के लिए भारतीय स्क्वाड में काफी बदलाव किए जा सकते हैं। मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ियों को ब्रेक दिया जा सकता है और उनके स्थान पर सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में एक युवा स्क्वाड मैदान पर उतर सकती है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं –
मयंक – चहल की वापसी
आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को देखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज (IND vs ENG) से सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक दिया जा सकता है। उनके स्थान पर युवाओं और कुछ पुराने खिलाड़ियों की वापसी संभावित मानी जा रही है। धाकड़ स्पिनर युजवेंद्र चहल ने लम्बे समय से कोई टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला है, लेकिन अब अंग्रेजों के खिलाफ उनकी वापसी संभव मानी जा रही है। इसके अलावा पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करने के बाद चोटिल हुआ मयंक यादव भी टीम इंडिया में कमबैक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: फिर से सना खान के घर गूंजी किलकारी, दूसरी बार भी एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म, अल्लाह का शुक्रिया किया अदा
सिराज – गिल की हुई छुट्टी
मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल समेत कई सीनियर खिलाड़ियों ने लम्बे समय से कोई टी20 इंटरनेशनल नहीं खेला है। वहीं, हाल ही में भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म हुआ है, तो लगभग सभी अनुभवी खिलाड़ियों को ब्रेक की सख्त जरुरत होगी। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला (IND vs ENG) के तुरंत भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसमें सीनियर्स की वापसी होगी। बहरहाल आइये आपको इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पूरी संभावित स्क्वाड बताते हैं –
भारत की संभावित टी20 स्क्वाड –
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, यश दयाल, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।