IND vs ENG: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत खेले जाने वाले पहले मुकाबले में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) आमने-सामने थी। इस मैच को इंग्लैंड ने 28 रनों से जीत लिया। मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो दूसरी पारी में मेहमान टीम 420 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया को इस तरह जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में मेजबान टीम महज रनों पर ढेर हो गई। जीत के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की श्रंखला में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली। सीरीज का दूसरा मैच 2 फरवरी से विशाखपट्टनम में खेला जाएगा।
इंग्लैंड की दूसरी पारी का कुछ ऐसा रहा हाल
टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 190 रनों की बढ़त हासिल की। इंग्लैंड (IND vs ENG) दूसरी पारी में जब बल्लेबाजी करने आई तो तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद 6 विकेट खोकर 316 रन बना लिए थे। उनकी कुल बढ़त तब 126 रनों की थी। ओली पोप (148) और रेहान अहमद (16) क्रीज पर नाबाद थे। चौथे दिन उनकी पूरी टीम 420 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पोप अपने दोहरे शतक से महज 4 रनों से चूक गए और 196 बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। मेहमान टीम ने इंडिया को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया। भारतीय गेंदबाजी की अगर बात करें तो बुमराह ने 4 विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी ने किया बड़ा ऐलान, युवाओं को मौका देने के लिए IPL से लिया संन्यास
टीम इंडिया ने बुरी तरह गंवाया पहला टेस्ट
इंग्लैंड (IND vs ENG) द्वारा मिले 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने अपने दो विकेट महज 42 रनों के स्कोर पर गंवा दिए। यशस्वी जयसवाल 15 व शुभमन गिल शून्य के स्कोर पर चलते बने। कप्तान रोहित शर्मा ने थोड़ी देर टिककर खेलने की कोशिश की और 39 रनों का योगदान दिया। केएल राहुल (22) और अक्षर पटेल (17) के बीच बहुमूल्य साझेदारी हुई। हालांकि एक के बाद विकेट गिरते चले गए। आखिर में केएस भरत (28) और आर अश्विन (28) ने मिलकर 57 रन जोड़े। इन दोनों के आउट होते ही भारतीय टीम की उम्मीदें एक बार फिर धूमिल हो गईं। आखिर में वह 202 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई।